जयंतीलाल कोशीथल :राजसमंद:
corona फाइटर टीम की अनोखी पहल - राजा बन्ना
भारत के राजस्थान के भीलवाड़ा की सहाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत कोशीथल मे corona फाइटर ग्रुप द्वारा पहल करने पर पहली बार पूरा बाजार ऐतिहासिक रूप से बंद रहा l समाज सेवी हर्षवर्धन सिंह (राजा बन्ना ) ने पुरे गांव मे जो अपवाह फैलाई उसका खंडन करते हुये बताया की कोशीथल पूरी तरह से स्वस्थ. सुरक्षित है. अपवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुये कहा की जो भी गांव के अमन. चैन.
खुशहाली मै बाधा डालेंगे. अपवाद फैलाने की कोसिस करेगा नियमानुसार कार्यवाही अमल मै लाने की बात कही l ग्रुप के सदस्य द्वारा प्रवासी नागरिकों को corontine सेंट्रर पर भिजवाने की व्यवस्था कर रहे.. आनेवाले प्रवासी के लिये पहली बार चेक पोस्ट बनाकर गांव की corona फाइटर टीम द्वारा घर घर जाकर प्रवासी नागरिक को आवस्यकतानुसार हर संभव मदद कर रहे. Coronntine सेंटर पर भिजवा रहे. जहाँ चिकित्सा अधिकारी द्वारा जाँच कर रहे. आवस्यकतानुसार मार्गदर्शन दे रहे l गांव के भामाशाह समाज सेवी राजा बन्ना के मार्गदर्शन मे कोशीथल corona फाइटर ग्रुप का गठन किया गया. l
टीम मे समाज सेवी. जनप्रतिनिधि. अधिकारी गांव के गणमान्य नागरिक को सदयस्ता की शपथ दिलाई l गांव के BLO मेंबर. प्रभारी..corona फाइटर सदस्य द्वारा पुरे गांव मे घर घर सर्व कार्यवाही प्रभावी तरीके से की जा रही. जरूर होने पर अपने उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन ले कर उचित कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है l
corona फाइटर टीम की अनोखी पहल - राजा बन्ना
भारत के राजस्थान के भीलवाड़ा की सहाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत कोशीथल मे corona फाइटर ग्रुप द्वारा पहल करने पर पहली बार पूरा बाजार ऐतिहासिक रूप से बंद रहा l समाज सेवी हर्षवर्धन सिंह (राजा बन्ना ) ने पुरे गांव मे जो अपवाह फैलाई उसका खंडन करते हुये बताया की कोशीथल पूरी तरह से स्वस्थ. सुरक्षित है. अपवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुये कहा की जो भी गांव के अमन. चैन.
खुशहाली मै बाधा डालेंगे. अपवाद फैलाने की कोसिस करेगा नियमानुसार कार्यवाही अमल मै लाने की बात कही l ग्रुप के सदस्य द्वारा प्रवासी नागरिकों को corontine सेंट्रर पर भिजवाने की व्यवस्था कर रहे.. आनेवाले प्रवासी के लिये पहली बार चेक पोस्ट बनाकर गांव की corona फाइटर टीम द्वारा घर घर जाकर प्रवासी नागरिक को आवस्यकतानुसार हर संभव मदद कर रहे. Coronntine सेंटर पर भिजवा रहे. जहाँ चिकित्सा अधिकारी द्वारा जाँच कर रहे. आवस्यकतानुसार मार्गदर्शन दे रहे l गांव के भामाशाह समाज सेवी राजा बन्ना के मार्गदर्शन मे कोशीथल corona फाइटर ग्रुप का गठन किया गया. l
टीम मे समाज सेवी. जनप्रतिनिधि. अधिकारी गांव के गणमान्य नागरिक को सदयस्ता की शपथ दिलाई l गांव के BLO मेंबर. प्रभारी..corona फाइटर सदस्य द्वारा पुरे गांव मे घर घर सर्व कार्यवाही प्रभावी तरीके से की जा रही. जरूर होने पर अपने उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन ले कर उचित कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है l
Please like and share Ajeybharat.com
0 Comments