गुरूग्राम:टीम अजेयभारत। कोरोना के कहर के बीच गुरूग्राम में 24 मार्च रविवार को पहला रक्तदान शिविर आयोजित होने जा रहा है। गुरूग्राम के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रिफॉर्मर वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के दीपक रोहिल्ला की टीम के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
ये जानकारी देते हुए अरुण सैनी हल्का अध्यक्ष जजपा गुरुग्राम ने बताया-'कोरोना के कारण अभी जो हालात हैं, उसमें रक्तदान शिविरों का आयोजन बिलकुल नहीं हो रहा है, जिससे ब्लड बैंकों में खून की भारी किल्लत हो गई है। लोगों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाने के साथ ही उन मरीजों की जिंदगी बचानी भी बहुत जरुरी है, जिन्हें इस वक्त खून की बेहद जरुरत है इसलिए हमने इस आपात स्थिति में भी स्थानीय प्रशासन की अनुमति से रविवार को सिद्धेश्वर स्कूल सोहना चौक पर सुबह 9 बजे से साय 4 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है।
हम कोरोना से बचाव से संबंधित सभी सरकारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। मसलन, रक्तदान करने के लिए किसी को आकर कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं पड़ेगी, अगर एक समय में ज्यादा लोग रक्तदान करने आ भी गए तो लोगों के बीच चार फुट की दूरी रखी जाएगी। सिर्फ उन्हीं लोगों का रक्त लिया जाएगा, जो मेडिकल तौर पर पूरी तरह से फिट पाए गए हैं।
0 Comments