Ok India न्यूज़ के बाद क्या अब Ok Life Care की बारी है बंद और दिवालिया होने की

गुरूग्राम:टीम अजेयभारत:विश्व समेत भारत में इस वक़्त कोरोना संकट चरम पर है और इसके चलते सभी उद्योग धंधे चौपट होने की कगार पर हैं।

अब खबर है कि हरियाणा के रोहतक से चलने वाले ‘OK INDIA’ न्यूज़ चैनल को इसके मालिक जोगिंदर दलाल ने 30 अप्रैल को पूरी तरह से बंद कर दिया।
यूँ तो ये न्यूज़ चैनल खुलने से ही विवादों के साये में रहा है। और जोगिंदर दलाल का भी विवादों से पुराना नाता रहा है जिस काम को भी वह शुरू करते हैं वहां पर विवाद उनके साथ हमेशा होता रहता है ।पहले हरियाणा के गुरुग्राम से 2017 में शुरू होने वाले इस चैनल में आज तक जैसे बड़े चैनल को छोड़कर कई बड़े लोग जुड़े लेकिन मुंगेरीलाल के हसीन सपने 6 महीने में टूट गए।
खराब टीम और मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते 7 ही महीने के भीतर इस चैनल के मीडियाकर्मी सैलरी की खींचतान को लेकर गुरुग्राम लेबर कमिश्नर तक जा पहुंचे।
फिर ये चैनल 6 महीने बाद हरियाणा के रोहतक में शिफ्ट हो गया जिसके चलते गुरुग्राम के मीडियाकर्मी की फिर से सैलरी अटक गई।
मामला फिर से लेबर कमिश्नर तक पहुंचा लेकिन इस बार रसूख भारी पड़ गया।
चैनल को कम लोगों के साथ “जुगाड़तंत्र” में चलाने की हसरत जोगिंदर दलाल को ले डूबी।
कुछ महीने पहले एक महिला डायरेक्टर या संपादक या नई मालकिन कुछ भी कह लें, इनकी एंट्री ने चैनल की ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम कर दिया।
पिछले 3 महीने से सिर्फ 8 से 9 लोगों से पूरा चैनल चल रहा था। स्टोर कीपर यहां कैमरामैन, पीसीआर और MCR तक हैंडल करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं।
बिजली वाले इलेक्ट्रिशियन भी इनपुट से लेकर आउटपुट तक संभाल लेते हैं।
फरवरी से इस चैनल में सिर्फ 7 एम्प्लॉई बचे थे। एक तो सैलरी कम ऊपर से रोहतक से दूर एक बीहड़ में चलने वाले इस चैनल में कोई भी ठीक-ठाक मीडियाकर्मी जॉइन करने को तैयार नहीं था।
लिहाजा कोरोना के संकट के बीच मालिक को अच्छा बहाना मिल गया और बीते 30 अप्रैल को चैनल को ये कहकर हमेशा के लिए lockdown कर दिया गया कि कोरोना काल में हम रिस्क नहीं ले सकते।
अप्रैल की सैलरी दो दे गई है लेकिन ऐसे समय में बिना नौकरी मीडिया के लोगों का जीवन मुश्किल से गुजर रहा है।
चैनल ने टाटा स्काई वालों को भी भुगतान नहीं किया जिसके चलते टाटा स्काई ने भी 8 मई से प्रसारण बंद कर दिया है। टाटा स्काई से चैनल नंबर 538 गायब है।

 ज्ञात रहे कि ओके लाइफ केयर के नाम से जोगिंदर दलाल अपनी एक एम एल एम कंपनी भी चला रहे हैं जिसमें कि लोगों को बरगला करके भर्ती किया जा रहा है और साथ ही ज्यादातर लोग जो वेस्टीज से जुड़े हुए हैं उन लोगों को इसमें तोड़ तोड़ कर के उनके लीडर को छोटे लेवल के लीडर को लेकर के आ रहे हैं इस सब से ऐसा लगता है कि जल्दी ओके लाइफ केयर भी कंपनी फ्रॉड हो जाएगी या फिर दिवालिया घोषित कर दी जाएगी 
क्योंकि ज्यादा दम उनके प्रोडक्ट्स में भी नहीं है और ना ही अपनी कंपनी में दम है क्योंकि इसके मालिक ने जो भी काम किए हैं उसमें ज्यादातर काम या तो बंद होने के कगार पर हैं या बंद कर दिए गए हैं और ज्यादातर चीजों में फ्रॉड दिखाई दिया है यूनिवर्सिटी में फ्रॉड किया चैनल में फ्रॉड कर रहे हैं जो कि बंद हो गया है उसी तरह ओके लाइफ केयर वाले भी फ्रॉड कर रहे हैं तो बहुत जल्द मल्टी लेवल मार्केटिंग के लोगों को एक और खुशखबरी मिलने की उम्मीद है कि ओके लाइफ केयर बंद हो गई है

Please like and share Ajeybharat.com






Post a Comment

0 Comments