अश्वनी शर्मा पार्षद वार्ड 23 पर सफाई ठेकदार ने करवाई SC/ST की FIR जिसका की श्री विनय प्रताप कमिश्नर एम सी जी, मेयर श्रीमती मधु आज़ाद ,सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे कबलाना व् डिप्टी मेयर सुनीता यादव व् सभी पार्षदों मैं इस बात का भारी रोष है।
आप सभी की जानकारी के लिए। अश्वनी शर्मा पार्षद पर सफाई ठेकदार ने करवाई SC/ST की FIR सभी पार्षद हुए लामबन्द। दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने बताया की अश्वनी शर्मा पार्षद के पास उनके वार्ड 23 मैं सफाई बहुत ज्यादा सफाई को लेकर शिकायत आ रही थी जिसको लेकर उन्होंने निगम के अधिकारीयों को बताया लेकिन सफाई व्यवस्था फिर भी ठीक नहीं हुई। और फिर एक दिन निगम अधिकारीयों को लेकर अपने वार्ड मैं सफाई कर्मचरियो की गिनती को लेकर छापा मारा मात्र पूरी संख्या का 10 % सफाई कर्मचारी मिला ये सभी जानकारी श्री विनय प्रताप कमिश्नर एम सी जी तक पहुंची और जोन नम्बर -1 के सफाई ठेकेदार श्रीमान सत्ते पर सकताई हुई।
सफाई ठेकेदार श्रीमान सत्ते ने इस बोकलाहट और रंजिश को निकालने के लिए अश्वनी शर्मा पार्षद पर एक सफाई कर्मचारी से झूठे आरोप की शिकायत पुलिस स्टेशन सेक्टर 10 मैं लगवा दी। जिसका की मेयर श्रीमती मधु आज़ाद ,सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे कबलाना व् डिप्टी मेयर सुनीता यादव व् सभी पार्षदों मैं इस बात का भारी रोष है। आज सभी पार्षदों ने मिलकर जोन -1 मैं छापा मारा नाम मात्र के सफाई कर्मचारी मिले। और सभी पार्षदों ने एक ही सुर मैं कहा की इस सफाई ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करायेंगें तभी मानेगे और ये जानकारी श्री विनय प्रताप कमिश्नर एम सी जी को भी दे दी है।
और आज इस शिकायत के सन्दर्भ मैं श्री राजेंदर ए सी पी से भी काफी पार्षद मिले और इस बात का सभी ने अपने लहजे मैं अपना इस शिकायत ऐतराज किया। और दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने बताया की ये सफाई ठेकेदार श्रीमान सत्ते का ये धन्धा है इसी ठेकेदार ने मेरे ऊपर भी ऐसे ही SC/ST की FIRकरवाई थी और इसी की वजह से आज हमारी आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 का 24 लाख रुपए है जोकि इसने सफाई कर्मचारियों का पी ऍफ़ काटा और जमा नहीं करवाया जिससे सफाई कर्मचारियों का पी ऍफ़ आज तक नहीं मिला है। और जो शिकायत मुझ पर लगी थी उसके कागज दिए।
श्री राजेंदर ए सी पी ने कहा की हम सभी बातों की जाँच करेंगें और गलत नहीं होने देंगें
आप सभी की जानकारी के लिए। अश्वनी शर्मा पार्षद पर सफाई ठेकदार ने करवाई SC/ST की FIR सभी पार्षद हुए लामबन्द। दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने बताया की अश्वनी शर्मा पार्षद के पास उनके वार्ड 23 मैं सफाई बहुत ज्यादा सफाई को लेकर शिकायत आ रही थी जिसको लेकर उन्होंने निगम के अधिकारीयों को बताया लेकिन सफाई व्यवस्था फिर भी ठीक नहीं हुई। और फिर एक दिन निगम अधिकारीयों को लेकर अपने वार्ड मैं सफाई कर्मचरियो की गिनती को लेकर छापा मारा मात्र पूरी संख्या का 10 % सफाई कर्मचारी मिला ये सभी जानकारी श्री विनय प्रताप कमिश्नर एम सी जी तक पहुंची और जोन नम्बर -1 के सफाई ठेकेदार श्रीमान सत्ते पर सकताई हुई।
सफाई ठेकेदार श्रीमान सत्ते ने इस बोकलाहट और रंजिश को निकालने के लिए अश्वनी शर्मा पार्षद पर एक सफाई कर्मचारी से झूठे आरोप की शिकायत पुलिस स्टेशन सेक्टर 10 मैं लगवा दी। जिसका की मेयर श्रीमती मधु आज़ाद ,सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे कबलाना व् डिप्टी मेयर सुनीता यादव व् सभी पार्षदों मैं इस बात का भारी रोष है। आज सभी पार्षदों ने मिलकर जोन -1 मैं छापा मारा नाम मात्र के सफाई कर्मचारी मिले। और सभी पार्षदों ने एक ही सुर मैं कहा की इस सफाई ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करायेंगें तभी मानेगे और ये जानकारी श्री विनय प्रताप कमिश्नर एम सी जी को भी दे दी है।
और आज इस शिकायत के सन्दर्भ मैं श्री राजेंदर ए सी पी से भी काफी पार्षद मिले और इस बात का सभी ने अपने लहजे मैं अपना इस शिकायत ऐतराज किया। और दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने बताया की ये सफाई ठेकेदार श्रीमान सत्ते का ये धन्धा है इसी ठेकेदार ने मेरे ऊपर भी ऐसे ही SC/ST की FIRकरवाई थी और इसी की वजह से आज हमारी आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 का 24 लाख रुपए है जोकि इसने सफाई कर्मचारियों का पी ऍफ़ काटा और जमा नहीं करवाया जिससे सफाई कर्मचारियों का पी ऍफ़ आज तक नहीं मिला है। और जो शिकायत मुझ पर लगी थी उसके कागज दिए।
श्री राजेंदर ए सी पी ने कहा की हम सभी बातों की जाँच करेंगें और गलत नहीं होने देंगें
0 Comments