विद्युत चोरी करने वाले 27 लोगों पर सात लाख का जुर्माना किया

विद्युत चोरी वाच छीज़त रोकने के लिए सतर्कता दल द्वारा विद्युत चोरी करने वाले 27 लोगों पर सात लाख  का जुर्माना किया

[ अजय विद्यार्थी]

डीग [भरतपुर] डीग 24 जून
डीग में विद्युत छीजत 15 प्रतिशत के स्तर पर लाने व विद्युत चोरी रोकने की कवायद में लगे विद्युत विभाग की चार विजिलेंस टीमों ने डीगशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई कर विद्युत चोरी कर रहे सत्ताईस लोगों पर  सात लाख की पेनल्टी की। विजिलेंस टीम ने जुर्माना राशि सात दिनों में जमा कराने के लिए  नोटिस जारी किए हैं डीग विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा के अनुसार जुर्माना राशि जमा नही कराने पर विद्युत थाने में विद्युत चोरी का मामला दर्ज करा दिया जाएगा ।

डीग शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों  धडल्ले से हो रही बिजली की चोरी को रोकने के लिए विभागीय अधिकारी लगातार कवायद किए हुए हैं।

विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिए पिछले कई दिनों से जयपुर डिस्काॅम की विद्युत चोरी करने वालों की धरपकड लगातार जारी है। बुधवार को 4 विजिलेंस टीमों ने डीग शहर सहित  खोह पूछरी बरौली शीशवाड़ा नाहरोली आदि ग्रामीण इलाकों के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त कार्रवाई की।

सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह विद्युत थाना के सहयोग से अधीक्षण अभियंता रामखिलाडी मीणा के निर्देशन में सहायक अभियंता कुम्हेर निर्भय सिंह, नगर समयादीन खान, कनिष्ठ अभियंता कृष्णवीर सिंह, अमित भारद्वाज सहित फीडर प्रभारियों के नेतृत्व में गठित 4 सतर्कता टीमों ने शहर के विभिन्न मौहल्लो के साथ खोह, बरौलीचैथ, पूंछरी, श्यामढाक, जनूथर, शीशवाडा, नाहरौली आदि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई की।
सहायक अभियंताअनुराग शर्मा ने बताया कि विद्युत छीजत 15 प्रतिशत तक लाने के लिए विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments