महेन्द्रगढ़ : 18 जून
सीआरपीएफ कैम्प बवाना दिल्ली से 53 वर्षीय युवक 10 जून को अपने गांव बुचौली पर्सनल वाहन से अपने भतीजे पवन कुमार के साथ आया था । उसने 12 जून को कोरोना की जांच के लिये सैम्पल दिया था जिसकी रिपोर्ट 18 जून को पोजीटिव होने की सूचना मिली है ।
स्वास्थ्य विभाग पीएचसी मालड़ा बास की टीम के इंचार्ज एमओ डा. प्रतीक यादव, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, माया देवी, उर्मिला आशा वर्कर और तारामणी आशा वर्कर ने पोजीटिव केस के परिवार की हिस्ट्री लेकर मरीज को घर पर ही आइसोलेट कर दिया । मरीज के संपर्क में आने वाले 2 सदस्यों को कवारंटीन किया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम शाम को स्क्रीनिंग करेगी । मरीज 10 जून से अलग मकान में एकांतवास में रह रहा था ।
गांव के सरपंच सुरेन्द्र कुमार मोदी ने कंटेन्मैंट जोन के रास्ते को सील करवा दिया है और इस जोन के आसपास गलियों में सैनिटाइजेशन करवा दिया है।
सीआरपीएफ कैम्प बवाना दिल्ली से 53 वर्षीय युवक 10 जून को अपने गांव बुचौली पर्सनल वाहन से अपने भतीजे पवन कुमार के साथ आया था । उसने 12 जून को कोरोना की जांच के लिये सैम्पल दिया था जिसकी रिपोर्ट 18 जून को पोजीटिव होने की सूचना मिली है ।
स्वास्थ्य विभाग पीएचसी मालड़ा बास की टीम के इंचार्ज एमओ डा. प्रतीक यादव, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, माया देवी, उर्मिला आशा वर्कर और तारामणी आशा वर्कर ने पोजीटिव केस के परिवार की हिस्ट्री लेकर मरीज को घर पर ही आइसोलेट कर दिया । मरीज के संपर्क में आने वाले 2 सदस्यों को कवारंटीन किया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम शाम को स्क्रीनिंग करेगी । मरीज 10 जून से अलग मकान में एकांतवास में रह रहा था ।
गांव के सरपंच सुरेन्द्र कुमार मोदी ने कंटेन्मैंट जोन के रास्ते को सील करवा दिया है और इस जोन के आसपास गलियों में सैनिटाइजेशन करवा दिया है।
0 Comments