महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
बाबा खेतानाथ गौशाला खेड़की के प्रांगण में गांव हुडीना से श्रीमती पूनम देवी पत्नी महावीरप्रसाद सुपौत्री कालूराम सरपंच ने गायों के लिए सवामणी लगाकर उन्हें चाट खिलाई तथा गौशाला में कार्यरत महिलाओं को वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया ।
गौशाला प्रधान राजकुमार यादव ने कहा कि गाय की सेवा से मंगलकामनाएं पूर्ण होती है । अनिष्ट भी टल जाते हैं । गौमाता की तृप्ति से समस्त देवी-देवताओं व पितृजनों की तृप्ति का सुफल मिलता है । गाय अपने सेवक को कभी नहीं भूलती है । गौमाता को इहलोक व परलोक की कल्याणकारी कहा गया है ।
इस अवसर पर उपप्रधान धन्नाराम पूर्व सरपंच, संरक्षक रामपत पंच, विरेन्द्र खेड़की, कालूराम सरपंच व गौशाला स्टाफ उपस्थित था।
0 Comments