प्रदेश के पन्द्रह से अधिक संस्थाओं के द्वारा समाजसेवी मनीष शांडिल्य को किया गया सम्मानित

प्रदेश के पन्द्रह से अधिक संस्थाओं के द्वारा समाजसेवी मनीष शांडिल्य को किया गया सम्मानित।

प्रिंट मीडिया, वेब मीडिया समेत, गैर सरकारी संगठनों ने कोरोना काल में उनके उत्कृष्ट समाजिक और मानवीय कार्यों के लिए उन्हें बतौर कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

कोरोना महामारी के दौरान जहां पुलिस, डॉक्टर व अन्य कोविड सेनानी इस महामारी के रोकथाम में लगे हैं वहीं एन, जी, ओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शासन-प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर इस महामारी के रोकथाम व जरूरतमंदों की सेवा के लिए बेहतरीन कार्य किया है।

गुरुग्राम के एक सामाजिक कार्यकर्ता, और पेशे से अधिवक्ता श्री मनीष शांडिल्य  जिन्होंने अपने सक्रियता, समझदारी कार्यकुशलता व विनम्रता से बिना किसी भेदभाव पिछले काफी समय से और विशेषतः अभी कोरोना संकट समय मे समाज के हर वर्ग की यथासम्भव सेवा और मदद की है और विभिन्न प्रकल्पों में सक्रिय रूप से अपना सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्य निभा रहे हैं । उनके इन मानवता पूर्ण सेवाओं को देखते हुए आजतक समाचार पत्र समेत 15 से अधिक संस्थाओं ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंटकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानीत किया है।

उन्हें सम्मानित करने वाली संस्थाओं में राजधानी संदेश, राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र, आजतक गुड़गांव न्यूज़, जी एक्सप्रेस न्यूज़, वायरल सच वेब मीडिया, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल हेल्थ साइंस, अपना हरियाणा संस्था, नवकल्प फाउंडेशन, मानव जनकल्याण सेवा समिति, एन्टी क्राइम करप्शन यूथ आर्गेनाईजेशन, मिशन जीरो कोरोना, मेरा प्यारा गुरुग्राम वेलफेयर सोसाइटी, सर्व जागरूक संगठन, हर्ष क्रिएटिविटी समाज कल्याण एवं शिक्षा समिति, रक्षा द सेवियर व डायनेस्टी मुक्त भारत आदि संस्थाएं शामिल हैं जिन्होंने उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र दिया और अपने वेबसाइट्स पर सराहा है।  ज्ञात हो कि पेशे से वे अधिवक्ता और जिला व सत्र न्यायालय गुरुग्राम में वकालत करने वाले और कानून और बिज़नेस प्रशासन विषयों में मास्टर डिग्री हैं । पिछले कुछ वर्षों से बतौर सामाजिक कार्यकर्ता गुरुग्राम में सक्रिय हैं। वकालत में भी गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों का मुकदमा फ्री लड़ते हैं।

स्वाभाव से विनम्र, कार्यकुशल, उच्च शिक्षित और बहुआयामी कार्यशैली से बहुत सारे प्रकल्पों में एक साथ सक्रिय रहते हैं। जहां उन्होंने सामाजिक संगठन के माध्यम से सबको साथ लेकर स्थानीय समस्याओं को पुरजोर तरीके से , सरकारी अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के सामने रखा हैं वहीं दूसरी तरफ लेखन व काव्य कला से सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर भी प्रिंट मीडिया में स्तंभ भी लिखते रहते हैं व सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। सोशल  मीडिया में भी पिछले कई महीनों में उनकी जबरदस्त फॉलोइंग बढ़ी है। उनकी सरलता, सक्रियता और कुशलता ने उन्हें एक सुलझे हुए और प्रभावी सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया है।

पिछले दिनों कुछ न्यूज़ चैनल व प्रिंट मीडिया के सहयोग से उन्होंने एक नया कार्यक्रम "भारत फर्स्ट" नाम से कार्यक्रम प्रारंभ किया है जिसके साप्ताहिक कार्यक्रम में वे, सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा आयोजित करते हैं और जिले, प्रदेश और अन्य राज्यों से संस्थाएं व प्रतिभागीगण उसमें भाग लेते हैं और सामाजिक कुरीतियों सुधार व राष्ट्रहित की दिशा में क्रियान्वयन पर चर्चा होती है। पिछले दिनों हुए इसके कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा और सराहा है। 

Post a Comment

0 Comments