कोरोना बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें : सुमन देवी

-उप जिला कलेक्टर के नेतृत्व में बाजार में निकाली गई जागरूकता रैली ।
-कोरोना बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें : सुमन देवी

Ajay Kumar Vidyarthi: डीग:अनलॉक - 1 में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू करते हुऐ गुरुवार को प्रातः
उप जिला मजिस्ट्रेट एवं ईजीडेंट कमांडर सुमन देवी ने डीग स्थित सिंह पोलगेट पहुंच कर
ब्लॉक स्तरीय कोरोना जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

रैली में शामिल लोगकोरोना वायरस सं क्रमण से बचाव के उपायों की लिखी तख्तीयां व बैनर लिये चल रहे थे व वाहनो में लगे लाउडस्पीकरों से लोगों से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  बेवजह घर से नही निकलने करने की अपील की जा रही थी। रैली गणेश मंदिर ,पुरानी अनाज मंडी ,लक्ष्मण मंदिर , बड़ा बाजार , लोहा मंडी ,नई सड़क ,नई सब्जी मंडी ,मेला मैदान होती हुई नेहरू पार्क में समाप्त हुई ।

इस अवसर उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने उपस्थित लोगों को कहा कि  कोरोना वायरस की सरकारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग भीड़ में जाने से बचने सेनीटाइजर या साबुन से हाथ साफ करने आदि के बारे में गंभीरता बरतने को कहा ।

इस दौरान रैली में कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका विकास अधिकारी डॉ दीपाली शर्मा ,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा , सूचना सहायक हरी ओम व्यास ,गौरव सिधल ,गिरदावर पटवारी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments