मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के आदेश पर रातोंरात अमल कर रहे अधिकारी

अजय कुमार विधार्थी:भरतपुर:डीग:पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के डीग के कठैरा गॉव के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का अचानक किये गये दौरे के पश्चात ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिये दिये गये निर्देश के उपरांत प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुये  समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।




कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोंहन सिंह नरूका ने जानकारी देते हुये बताया कि कठैरा गॉव का जला हुआ  बिजली ट्रांसफ़ारमर विभाग द्वारा तुरंत  कार्यवाही करते हुये कल शाम को ही ट्रांसफ़ारमर बदल दिया गया।

 इसके साथ ही पेयजल विभाग द्वारा पानी के टेंकर से पानी का वितरण चालू करा दिया गया है तथा औषधालय में चिकित्सक की कमी का समाधान भी कर दिया गया है। और अब कठेरा ग्राम में आयुर्वेद विभाग द्वारा ग्रामीणो को काढ़ा भी पिलाया जा रहा है 

कल शनिवार को पर्यटन मत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग के कठैेरा गॉव पहुचकर  कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में की गई व्यवस्थाओं की हकीकत की जानकारी ली थी और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की थी तथा समस्याओं के तुरंत समाधान का आश्वासन दिया था ।

Post a Comment

0 Comments