- नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गुरुजल के सहयोग से आरडब्ल्यूए व एनजीओ को पौधारोपण अभियान के लिए किया आमंत्रित
- वर्षा जल संचयन के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लगे रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को किया जा रहा है सुदृढ़गुरुग्राम, 20 जून। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बरसाती पानी के संरक्षण एवं संचयन तथा गुरुग्राम में हरियाली बढ़ाने के लिए गुरुजल के सहयोग से मानसून के दौरान एक विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सहभागिता के लिए गुरुग्राम की विभिन्न आरडब्ल्यूए और एनजीओ को आमंत्रित किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा समुदाय संचालित और स्वामित्व वाले इस पौधारोपण अभियान में आरडब्ल्यूए व एनजीओ को भागीदार बनाएगा। निगम द्वारा अपनी नर्सरियों में विभिन्न पौधों की प्रजातियों को तैयार कर रहा है। इनमें देशी, औषधीए, झाड़ियां और सजावटी पौधे हैं, जो उन आरडब्ल्यूए व एनजीओ को दिए जाएंगे, जो ईमेल के माध्यम से फार्म भरकर जरूरत अनुसार अनुरोध करेंगे। यह पौधारोपण अभियान जून से लेकर अगस्त माह तक चलेगा। अभियान के बारे में ईमेल communications@gurujal.org या फोन नम्बर 0124-2331003 पर संपर्क करें। वेबसाइट www.gurujal.org पर भी अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर ने बताया कि पौधारोपण अभियान आरडब्ल्यूए सोसायटी प्रांगण में आयोजित किया जाएगा या बड़े पैमाने पर तालाबों एवं वन क्षेत्रों में भी पेड़ लगाए जा सकते हैं। नागरिक अपने आसपास के क्षेत्र में एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अभियान में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, आरडब्ल्यूए नागरिक, एनजीओ प्रतिनिधि, नागरिक समाज संगठन, बायो-डायवर्सिटी क्लब, और प्रकृति प्रेमी बढ़-चढ़कर भाग लें और सब मिलकर पेड़ लगाएं तथा गुरुग्राम को हरा-भरा बनाएं। उन्होंने बताया कि बरसाती पानी के संरक्षण व संचयन के लिए नगर निगम गुरुग्राम और गुरुजल के संयुक्त तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों पर लगी रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणालियों को दुरुस्त किया जा रहा है तथा नागरिकों को उनके यहां लगी रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का रखरखाव एवं संचालन बारे प्रेरित किया जा रहा है।
0 Comments