गलवान घाटी में बलिदान हुए अमर सपूतों को लोक चेतना मंच इंडिया ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि


वृंदावन:टीम अजेयभारत:
गलवान घाटी में बलिदान हुए अमर सपूतों को लोक चेतना मंच इंडिया ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

वृन्दावन। लोक चेतना मंच इंडिया के जिला कार्यालय कृष्णा धाम पर हुई श्रद्धांजलि सभा में गत दिनों सीमा पर गलवान घाटी में वीरगति प्राप्त भारतमाता के लाड़ले सपूतों को तेरहवें दिन की श्रद्धांजलि सभा में पदाधिकारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्नी नन्दा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लोक चेतना मंच राष्ट्रीय स्तर पर शहीदों के परिवार के लिए सदैव सेवा कार्य करता रहेगा।

प्रदेश प्रभारी आचार्य आनन्दवल्लभ ने गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अमर बलिदानियों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम सभी भारतवासी चीनी उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करके चीन की आर्थिक कमर तोड़ दें।

प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि शर्मा ने वीडियो सन्देश के माध्यम से कहा कि शहीद सैनिकों के परिवार के साथ सदैव लोक चेतना मंच खड़ा रहेगा।

जिला चेयरमैन विश्वनाथ पंसारी ने कहा कि वीर सैनिकों ने भारतमाता की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा।

जिला अध्यक्ष शैलेश खंडेलवाल एवं जिलामंत्री रमेश शर्मा ने कहा कि लोक चेतना मंच इंडिया मथुरा जनपद के अमर शहीदों की सूची तैयार करके उनके परिवारों के लिये योजना तैयार कर रहा है।

श्रद्धांजलि सभा में मोहन खंडेलवाल, विनीत द्विवेदी, पवन शर्मा आदि ने भी श्रद्धांजलि समर्पित की।

Post a Comment

0 Comments