गुरग्राम :टीम अजेयभारत : दरअसल ये वाकया 7 दिन पहले कृष्णा कॉलोनी शीतला माता पार्क के पास सीवर का ढक्कन टूट जाने के कारण दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।
काफी कोशिश करने व सोशल मीडिया पर डालने पर भी प्रशाशन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी , सिर्फ खानापूर्ति के लिए शिकायतकर्ता का नाम और नंबर ले लिया लेकिन काम नहीं हुआ । इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। कलोनी के निवासी (अध्यक्ष) मिशन क्राइम फ्री इंडिया जातिन धनराज खत्री ने इस मामले की काफी बार शिकायत फ़ोन व ट्वीट के माध्यम से नगर निगम से की। तो सोशल मीडिया की मदद से उन्होंने राज सैनी से संपर्क किया जिसके बारे में राज सैनी ने स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला से संपर्क किया और मामले से अवगत कराया ओर विधायक सुधीर सिंगला के हस्तक्षेप के बाद से ये कार्य हुआ।
इस पर स्थानीय लोगो ने विधायक का तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद किया व जातिन धनराज खत्री ने साथ खड़े होकर 4 घंटे की भीतर ही इस समस्या को मुक्त किया। इस कार्य मे अरुण सैनी ( हल्का अध्यक्ष) जजपा, राज सैनी समाजसेवी टीम अजेयभारत का धन्यवाद किया जिनकी पहल से ये कार्य सम्भव हो पाया
काफी कोशिश करने व सोशल मीडिया पर डालने पर भी प्रशाशन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी , सिर्फ खानापूर्ति के लिए शिकायतकर्ता का नाम और नंबर ले लिया लेकिन काम नहीं हुआ । इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। कलोनी के निवासी (अध्यक्ष) मिशन क्राइम फ्री इंडिया जातिन धनराज खत्री ने इस मामले की काफी बार शिकायत फ़ोन व ट्वीट के माध्यम से नगर निगम से की। तो सोशल मीडिया की मदद से उन्होंने राज सैनी से संपर्क किया जिसके बारे में राज सैनी ने स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला से संपर्क किया और मामले से अवगत कराया ओर विधायक सुधीर सिंगला के हस्तक्षेप के बाद से ये कार्य हुआ।
इस पर स्थानीय लोगो ने विधायक का तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद किया व जातिन धनराज खत्री ने साथ खड़े होकर 4 घंटे की भीतर ही इस समस्या को मुक्त किया। इस कार्य मे अरुण सैनी ( हल्का अध्यक्ष) जजपा, राज सैनी समाजसेवी टीम अजेयभारत का धन्यवाद किया जिनकी पहल से ये कार्य सम्भव हो पाया
0 Comments