अर्थहीन शौर्यहीन मौत नहीं कहलाती है शहादत : माईकल सैनी
शहीदों के शौर्य पर ग्रहण कोंग्रेस लगाए तो बात समझ में आती भी है मगर अधूरी जानकारी रखने वाले भाजपाई नेता भी तो कमोवेश यही सब कर रहे हैं !शहीदों के परिवारों को ही नहीं पूरे देश को उनकी शहादत पर गर्व होता है , देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर गुंझते हैं उनके शौर्य के किस्से !
चीन भारत सीमा पर वीर सैनिकों ने अपने बाहुबल से चीनी सैनिकों की गर्दनें तोड़ दी ,उनकी रीड की हड्डियाँ तोड़ दी अकस्मात किए हमले का प्रतिकार देते हुए दुश्मन सेना को भारी क्षति पहुंचाई जिसमें हमारे जवानों की भी शहादतें हुई - जिसका हमें भारी दुख भी हुआ और देश के लिए दिए उनके बलिदान से सीना गर्व से चौड़ा भी हुआ ।
शहीदों के परिजनों की तो सोच में ही देशभगति के तहत सर्वस्व न्योछावर करने की इच्छा होती है !
दादा के बाद पिता ,पिता के बाद पुत्र शहादत देने के लिए ततपर रहते हैं और उनकी संताने भी !
वीर शाहिद कर्नल संतोष सिंह की शहादत के बाद उनकी धर्मपत्नी ने अपने दोनों बच्चों को भी सेना को देने की बात कही !
मगर कुछ राजनैतिक दल उनपर सवाल खड़े करके न केवल उनका मनोबल तोड़ते हैं बल्कि देश पर बलिदान होने की भावना रखने वाले असंख्य युवाओं के मन को भी विचलित करते हैं - ऐसे बयान बारंबार कोंग्रेस पार्टी की तरफ से आते रहते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है देश के लिए , देशहित में नहीं है सरकारें जानती हैं परन्तु कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं करती हैं - मानों किसी को भी कुछ भी कहने की खुली छूट दे रखी हो ।
सत्ताधारी दल के नेता भी अपनी अज्ञानता से कमोवेश मिलती जुलती प्रतिक्रियाएँ देते रहते हैं !
उनके पास जो प्रिंट सामग्री भाजपा आई टी सेल से भेज दी जाती है उन्हीं को आगे भेजने का कार्य करते हैं - मालूम नहीं इनका आंकड़े जुटाने का स्त्रोत क्या है
अब बात श्रीमान श्री जवाहर यादव जी के ही बयान से ले लीजिए जिसमे उन्होंने कहा है 40 सैनिक मारे गए हैं चीन के जब्कि 45 से 55 सैनिक मारे जाने की देश के विश्वसनीय चैनल और रिटायर्ड कर्नल - जर्नल , रक्षा विशेषज्ञ बता रहे हैं कि हमनें भारी क्षति पहुंचाई है चीन को , वही यादव जी ने कहा कि शाहिद कर्नल संतोष सिंह की पत्नी ने अपने दोनों बेटों को सेना को देने की बात कही है जब्कि वास्तविकता में उनके पास एक बेटी और एक बेटा है - मगर हमारे जवाहर यादव जी के पास मालूम नहीं कहाँ से जानकारी उपलब्ध हो गई कि उनके दो बेटे हैं ?
यादव जी स्वम् भी जानकारियाँ जुटा लिया करें प्रेसविज्ञप्तियाँ देने से पूर्व - आप तो राजनीति के मंझे हुए नेता हैं अर्थात आप भी भाजपा आई टी सेल की भेजी गई जानकारियाँ प्रेक्षित करते रहेंगे तो हम किस पर भरोसा कर पाएंगे , जब आप ही ऐसे हास्यास्पद आंकड़े जारी करेंगे तो यह उपहास ही लगेगा जो गलत है , अधूरे ज्ञान से ग्रहण तो आप भी लगा रहे हैं ।
शहीदों के शौर्य पर ग्रहण कोंग्रेस लगाए तो बात समझ में आती भी है मगर अधूरी जानकारी रखने वाले भाजपाई नेता भी तो कमोवेश यही सब कर रहे हैं !शहीदों के परिवारों को ही नहीं पूरे देश को उनकी शहादत पर गर्व होता है , देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर गुंझते हैं उनके शौर्य के किस्से !
चीन भारत सीमा पर वीर सैनिकों ने अपने बाहुबल से चीनी सैनिकों की गर्दनें तोड़ दी ,उनकी रीड की हड्डियाँ तोड़ दी अकस्मात किए हमले का प्रतिकार देते हुए दुश्मन सेना को भारी क्षति पहुंचाई जिसमें हमारे जवानों की भी शहादतें हुई - जिसका हमें भारी दुख भी हुआ और देश के लिए दिए उनके बलिदान से सीना गर्व से चौड़ा भी हुआ ।
शहीदों के परिजनों की तो सोच में ही देशभगति के तहत सर्वस्व न्योछावर करने की इच्छा होती है !
दादा के बाद पिता ,पिता के बाद पुत्र शहादत देने के लिए ततपर रहते हैं और उनकी संताने भी !
वीर शाहिद कर्नल संतोष सिंह की शहादत के बाद उनकी धर्मपत्नी ने अपने दोनों बच्चों को भी सेना को देने की बात कही !
मगर कुछ राजनैतिक दल उनपर सवाल खड़े करके न केवल उनका मनोबल तोड़ते हैं बल्कि देश पर बलिदान होने की भावना रखने वाले असंख्य युवाओं के मन को भी विचलित करते हैं - ऐसे बयान बारंबार कोंग्रेस पार्टी की तरफ से आते रहते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है देश के लिए , देशहित में नहीं है सरकारें जानती हैं परन्तु कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं करती हैं - मानों किसी को भी कुछ भी कहने की खुली छूट दे रखी हो ।
सत्ताधारी दल के नेता भी अपनी अज्ञानता से कमोवेश मिलती जुलती प्रतिक्रियाएँ देते रहते हैं !
उनके पास जो प्रिंट सामग्री भाजपा आई टी सेल से भेज दी जाती है उन्हीं को आगे भेजने का कार्य करते हैं - मालूम नहीं इनका आंकड़े जुटाने का स्त्रोत क्या है
अब बात श्रीमान श्री जवाहर यादव जी के ही बयान से ले लीजिए जिसमे उन्होंने कहा है 40 सैनिक मारे गए हैं चीन के जब्कि 45 से 55 सैनिक मारे जाने की देश के विश्वसनीय चैनल और रिटायर्ड कर्नल - जर्नल , रक्षा विशेषज्ञ बता रहे हैं कि हमनें भारी क्षति पहुंचाई है चीन को , वही यादव जी ने कहा कि शाहिद कर्नल संतोष सिंह की पत्नी ने अपने दोनों बेटों को सेना को देने की बात कही है जब्कि वास्तविकता में उनके पास एक बेटी और एक बेटा है - मगर हमारे जवाहर यादव जी के पास मालूम नहीं कहाँ से जानकारी उपलब्ध हो गई कि उनके दो बेटे हैं ?
यादव जी स्वम् भी जानकारियाँ जुटा लिया करें प्रेसविज्ञप्तियाँ देने से पूर्व - आप तो राजनीति के मंझे हुए नेता हैं अर्थात आप भी भाजपा आई टी सेल की भेजी गई जानकारियाँ प्रेक्षित करते रहेंगे तो हम किस पर भरोसा कर पाएंगे , जब आप ही ऐसे हास्यास्पद आंकड़े जारी करेंगे तो यह उपहास ही लगेगा जो गलत है , अधूरे ज्ञान से ग्रहण तो आप भी लगा रहे हैं ।
0 Comments