भाजपा की सरकार ने सभी धर्मों को दिया बराबर का दर्जा, मेवात में काफी सुधार: रमन मलिक
गुरुग्राम।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कहा कि मेवात में हिंदुओं की स्थिति दयनीय थी। धर्म विशेष के लोग उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर करते रहे थे, लेकिन भाजपा की प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार आने से परिस्थितियों में बदलाव आ रहे हैं। सरकार सभी धर्म के लोगों को बराबर मानती है। किसी की भी जमीन व व्यवसाय पर कब्जा सहन नहीं किया जाएगा। पहले मेवात में हिंदुओं की जमीनों पर कब्जा करने के अलावा उनकी महिलाओं के अपहरण कर उनके प्रताड़ित करने के मामले सामने आते थे, लेकिन अब पुलिस व प्रशासन सख्ती बरतते हुए बिना किसी दबाव के कार्रवाई करता है। यही वजह है कि अब परिस्थितियों में बदलाव आ रहा है।
मलिक ने कहा कि पूर्व में, मेवात में हिन्दू महिलाओं व बेटियों का अपरण करने के कई मामले भी सामने आए करते थे। इसके अलावा हिन्दुओं की जमीन पर जबरन कब्जा करने, शमशान पर कब्जे से अंतिम संस्कार मे दिक्कतें आने, शादी मे दहेज के सामान की लूटपाट के मामले सामने आए थे। अब इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया जाता है और किसी को भी इस तरह उन्माद फैलाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा सभी धर्मों के लोग अपने त्यौहार अपने तरीके से निडर हो मना सकते हैं।
सीएम ने गौकशी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दोषियों के विरूद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने, जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए धर्म स्वतंत्रता अधिकार विधेयक पारित करने सहित अल्पसंख्यक हिंदू क्षेत्र की धार्मिक संपदाओं की देखरेख के लिए धर्मादा बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया गया है।
मलिक ने कहा कि मेवात के हालात जगजाहिर हैं। इसमें कहने में कोई गुरेज नहीं है कि वर्ग विशेष के जब कुछ लोग इकट्ठे हो जाते हैं तो उन के माध्यम से कुछ लोग अन्य वर्गों पर उत्पीड़न करते हैं और करवाते हैं। क्षेत्र की सामाजिक संरचना देखते हुए सीमा पार से कुछ लोग भी क्षेत्र के लोगों को अपने विशेष साधने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हमें याद रहे कि इस कोरोना काल में यह इलाका तबलीगी जमात का एक बहुत बड़ा अड्डा बना था। चीजों को एकदम खत्म नहीं कर सकते, लोगों को विश्वास में लेकर लोकतांत्रिक तरीके से प्रशासनिक सरकारी तरीके से किसी के ऊपर भी किसी प्रकार का शोषण या उत्पीड़न ना हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करके इस पर काम कर रहे हैं।
जैसे मेवात में बहुत सारे हरिजन परिवारों पर अत्याचार हुए, उस पर सरकार ने संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही भी करी है। हरियाणा की राजनीतिक इतिहास में यह सबको पता है कि इस क्षेत्र में किन लोगों के चुने हुए नुमाइंदे रहे हैं चाहे वह कांग्रेस हो या लोकदल हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने वादे पर अड़िग है, कि किसी के साथ भी उसकी जाति धर्म या रंग पर कोई अत्याचार नहीं होगा और अगर कहीं ऐसा होता है तो उस पर कठोर कार्यवाही करी जाएगी।
यह बात भी सत्य है कि मेवात के ऊपर इन राजनीतिक दलों और विचारधाराओं का प्रभाव था। मेवात ने पिछले कुछ दशकों में असामाजिक और गैर कानूनी गतिविधियों में ख्याति पाई। यहां तक कि सन 90 से लेकर 2014 तक यह भी कहा जाता था कि मेवात के कुछ क्षेत्रों में पुलिस भी जाने से डरती है।
सरकर ने मेवत में सर्वे भी कराया है जिसके माध्यम से सरकर आँकलन कर रही है की कितनी ज़मीन कहाँ है, जिससे HH सुनिश्चहित किया जाए की किस जगह उद्योगों को लगाया जा सकता है जिस से इलाक़े की तरक़्क़ी हो सके। यही नहीं हम इस इलाक़े में केंद्र सरकार से बात करके किसी अर्ध सैनिक बल का एक बड़ा ठिकाना भी बना रहे हैं।
मेवत में अभी भी हमारे विधायक काम हैं पर बिना भेदभाव के हम इस इलाक़े की तरक़्क़ी के लिए वचन बद्ध हैं।
गुरुग्राम।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कहा कि मेवात में हिंदुओं की स्थिति दयनीय थी। धर्म विशेष के लोग उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर करते रहे थे, लेकिन भाजपा की प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार आने से परिस्थितियों में बदलाव आ रहे हैं। सरकार सभी धर्म के लोगों को बराबर मानती है। किसी की भी जमीन व व्यवसाय पर कब्जा सहन नहीं किया जाएगा। पहले मेवात में हिंदुओं की जमीनों पर कब्जा करने के अलावा उनकी महिलाओं के अपहरण कर उनके प्रताड़ित करने के मामले सामने आते थे, लेकिन अब पुलिस व प्रशासन सख्ती बरतते हुए बिना किसी दबाव के कार्रवाई करता है। यही वजह है कि अब परिस्थितियों में बदलाव आ रहा है।
मलिक ने कहा कि पूर्व में, मेवात में हिन्दू महिलाओं व बेटियों का अपरण करने के कई मामले भी सामने आए करते थे। इसके अलावा हिन्दुओं की जमीन पर जबरन कब्जा करने, शमशान पर कब्जे से अंतिम संस्कार मे दिक्कतें आने, शादी मे दहेज के सामान की लूटपाट के मामले सामने आए थे। अब इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया जाता है और किसी को भी इस तरह उन्माद फैलाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा सभी धर्मों के लोग अपने त्यौहार अपने तरीके से निडर हो मना सकते हैं।
सीएम ने गौकशी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दोषियों के विरूद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने, जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए धर्म स्वतंत्रता अधिकार विधेयक पारित करने सहित अल्पसंख्यक हिंदू क्षेत्र की धार्मिक संपदाओं की देखरेख के लिए धर्मादा बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया गया है।
मलिक ने कहा कि मेवात के हालात जगजाहिर हैं। इसमें कहने में कोई गुरेज नहीं है कि वर्ग विशेष के जब कुछ लोग इकट्ठे हो जाते हैं तो उन के माध्यम से कुछ लोग अन्य वर्गों पर उत्पीड़न करते हैं और करवाते हैं। क्षेत्र की सामाजिक संरचना देखते हुए सीमा पार से कुछ लोग भी क्षेत्र के लोगों को अपने विशेष साधने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हमें याद रहे कि इस कोरोना काल में यह इलाका तबलीगी जमात का एक बहुत बड़ा अड्डा बना था। चीजों को एकदम खत्म नहीं कर सकते, लोगों को विश्वास में लेकर लोकतांत्रिक तरीके से प्रशासनिक सरकारी तरीके से किसी के ऊपर भी किसी प्रकार का शोषण या उत्पीड़न ना हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करके इस पर काम कर रहे हैं।
जैसे मेवात में बहुत सारे हरिजन परिवारों पर अत्याचार हुए, उस पर सरकार ने संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही भी करी है। हरियाणा की राजनीतिक इतिहास में यह सबको पता है कि इस क्षेत्र में किन लोगों के चुने हुए नुमाइंदे रहे हैं चाहे वह कांग्रेस हो या लोकदल हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने वादे पर अड़िग है, कि किसी के साथ भी उसकी जाति धर्म या रंग पर कोई अत्याचार नहीं होगा और अगर कहीं ऐसा होता है तो उस पर कठोर कार्यवाही करी जाएगी।
यह बात भी सत्य है कि मेवात के ऊपर इन राजनीतिक दलों और विचारधाराओं का प्रभाव था। मेवात ने पिछले कुछ दशकों में असामाजिक और गैर कानूनी गतिविधियों में ख्याति पाई। यहां तक कि सन 90 से लेकर 2014 तक यह भी कहा जाता था कि मेवात के कुछ क्षेत्रों में पुलिस भी जाने से डरती है।
सरकर ने मेवत में सर्वे भी कराया है जिसके माध्यम से सरकर आँकलन कर रही है की कितनी ज़मीन कहाँ है, जिससे HH सुनिश्चहित किया जाए की किस जगह उद्योगों को लगाया जा सकता है जिस से इलाक़े की तरक़्क़ी हो सके। यही नहीं हम इस इलाक़े में केंद्र सरकार से बात करके किसी अर्ध सैनिक बल का एक बड़ा ठिकाना भी बना रहे हैं।
मेवत में अभी भी हमारे विधायक काम हैं पर बिना भेदभाव के हम इस इलाक़े की तरक़्क़ी के लिए वचन बद्ध हैं।
0 Comments