-डीग में कोरोना संक्रमितओं का मिलना जारी ।
-छ:और पॉजिटिव केस मिलने के पश्चात उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कंटेनमेंट एरिया में कर्फ्यू लगाया ।
Ajay kumar vidhyarthi: डीग/ डीग में गुरुवार को कोरोना वायरस के छ: और पॉजिटिव मामले मिलने पर उपखंड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कस्बा डीग में यादव धर्मशाला से मोहन मेडिकल तक पश्चिम भाग जिसमें मोहन मेडिकल से पदम जैन के मकान से होते हुए मनोहरी पंडित के मकान तक दारू कूटा मोहल्ला का संपूर्ण भाग तथा हिंदी पुस्तकालय तिराए से गोपाल के घर तक यादव मोहल्ला का संपूर्ण आबादी क्षेत्र जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया है ।
डीग में कोरोना वायरस संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है | लोग अभी भी सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन के पालन करने में लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे हैं। डीग ब्लॉक सीएमएचओ हिमांशु पाराशर के अनुसार गुरुवार को पॉजिटिव आए छः व्यक्तियों में से दो व्यक्ति डीग शहर के व चार ग्रामीण इलाके के हैं।
डीग के पॉजिटिव आए दोनों व्यक्ति आरबीएम में पहले से ही भर्ती हैं। मेडिकल प्रशासन पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों का मेडिकल टीम द्वारा पता लगवा रहा है।
पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के पश्चात उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने डीग तहसीलदार सोहन सिंह नरूका सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ कंटेंटमेंट क्षेत्र का दौरा कर ।
उपजिला मजिस्टेट सुमन देवी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
-छ:और पॉजिटिव केस मिलने के पश्चात उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कंटेनमेंट एरिया में कर्फ्यू लगाया ।
Ajay kumar vidhyarthi: डीग/ डीग में गुरुवार को कोरोना वायरस के छ: और पॉजिटिव मामले मिलने पर उपखंड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कस्बा डीग में यादव धर्मशाला से मोहन मेडिकल तक पश्चिम भाग जिसमें मोहन मेडिकल से पदम जैन के मकान से होते हुए मनोहरी पंडित के मकान तक दारू कूटा मोहल्ला का संपूर्ण भाग तथा हिंदी पुस्तकालय तिराए से गोपाल के घर तक यादव मोहल्ला का संपूर्ण आबादी क्षेत्र जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया है ।
डीग में कोरोना वायरस संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है | लोग अभी भी सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन के पालन करने में लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे हैं। डीग ब्लॉक सीएमएचओ हिमांशु पाराशर के अनुसार गुरुवार को पॉजिटिव आए छः व्यक्तियों में से दो व्यक्ति डीग शहर के व चार ग्रामीण इलाके के हैं।
डीग के पॉजिटिव आए दोनों व्यक्ति आरबीएम में पहले से ही भर्ती हैं। मेडिकल प्रशासन पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों का मेडिकल टीम द्वारा पता लगवा रहा है।
पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के पश्चात उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने डीग तहसीलदार सोहन सिंह नरूका सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ कंटेंटमेंट क्षेत्र का दौरा कर ।
उपजिला मजिस्टेट सुमन देवी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0 Comments