ढेलाणा ग्राम वासियों ने दिया ज्ञापन
राजसमन्द :आमेट :महेन्द्र वैष्णव: आमेट उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार व विकास अधिकारी राकेश पुरोहित को ढेलाना ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत सेलागुडा के पूर्व सरपंच व सचिव पर आरक्षित आबादी भूमि के नियम विरुद्ध पट्टे जारी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अलग-अलग दिए ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि ढेलाना गांव की आराजी नंबर 456 एवं अन्य आराजी नंबर पर नियम विरुद्ध पट्टे जारी कर पंजीयन कराकर भ्रष्टाचार किया जिसके लिए इन्होंने ठीक पंचायत चुनाव से पहले करोड़ों रुपए की भूमिका गड़बड़ जाल कर दिया उन्होंने सरकार के नियमों को ताक में रखते हुए पट्टे जारी किए सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई जबकि गांव ढेलाणा नगर पालिका की पेरा फेरी क्षेत्र में आता है। पट्टे जारी करने में भी भ्रष्टाचार हुआ है उक्त भूमि वर्षों से खाली पड़ी है ना तो किसी का कब्जा था ना अभी है फर्जी दस्तावेज पेश किए एवं सरपंच ,सचिव के साथ तीन-चार लोगों ने जमीन को फर्जी तरीके से भ्रष्टाचार किया। जिस की जांच कराई जाए समस्त गांव वालों ने राजकीय बालिका विद्यालय के लिए 20 वर्षों से इस आराजी नंबर 456 पर स्कूल का बोर्ड लगा रखा है
इस आरक्षित जमीन को भी पूर्व सरपंच नेनाराम रेगर एवं सचिव ने मिलकर भ्रष्टाचार कर इस जमीन के भी पट्टे जारी कर दिए। श्रीमान से पूर्व सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर जांच कराई जावे। इस दौरान पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल, पूर्व सरपंच नानू राम कुमावत, बाबूलाल कुमावत, सुरेश कोठारी ,वर्दी चंद, संतोष लाल ,मांगीलाल, कैलाश कुमावत ,गिसू लाल सुथार ,लहरी लाल ,रामलाल ,सोहनलाल, बद्रीलाल ,छोगालाल, चुन्नीलाल, भगवत लाल आदि ग्राम वासि उपस्थित थे।
इनका कहना है हमने ग्राम पंचायत की आरक्षित आबादी भूमि को नियमानुसार पट्टे जारी की है पूर्व सरपंच नेनाराम रेगर
राजसमन्द :आमेट :महेन्द्र वैष्णव: आमेट उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार व विकास अधिकारी राकेश पुरोहित को ढेलाना ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत सेलागुडा के पूर्व सरपंच व सचिव पर आरक्षित आबादी भूमि के नियम विरुद्ध पट्टे जारी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अलग-अलग दिए ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि ढेलाना गांव की आराजी नंबर 456 एवं अन्य आराजी नंबर पर नियम विरुद्ध पट्टे जारी कर पंजीयन कराकर भ्रष्टाचार किया जिसके लिए इन्होंने ठीक पंचायत चुनाव से पहले करोड़ों रुपए की भूमिका गड़बड़ जाल कर दिया उन्होंने सरकार के नियमों को ताक में रखते हुए पट्टे जारी किए सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई जबकि गांव ढेलाणा नगर पालिका की पेरा फेरी क्षेत्र में आता है। पट्टे जारी करने में भी भ्रष्टाचार हुआ है उक्त भूमि वर्षों से खाली पड़ी है ना तो किसी का कब्जा था ना अभी है फर्जी दस्तावेज पेश किए एवं सरपंच ,सचिव के साथ तीन-चार लोगों ने जमीन को फर्जी तरीके से भ्रष्टाचार किया। जिस की जांच कराई जाए समस्त गांव वालों ने राजकीय बालिका विद्यालय के लिए 20 वर्षों से इस आराजी नंबर 456 पर स्कूल का बोर्ड लगा रखा है
इस आरक्षित जमीन को भी पूर्व सरपंच नेनाराम रेगर एवं सचिव ने मिलकर भ्रष्टाचार कर इस जमीन के भी पट्टे जारी कर दिए। श्रीमान से पूर्व सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर जांच कराई जावे। इस दौरान पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल, पूर्व सरपंच नानू राम कुमावत, बाबूलाल कुमावत, सुरेश कोठारी ,वर्दी चंद, संतोष लाल ,मांगीलाल, कैलाश कुमावत ,गिसू लाल सुथार ,लहरी लाल ,रामलाल ,सोहनलाल, बद्रीलाल ,छोगालाल, चुन्नीलाल, भगवत लाल आदि ग्राम वासि उपस्थित थे।
इनका कहना है हमने ग्राम पंचायत की आरक्षित आबादी भूमि को नियमानुसार पट्टे जारी की है पूर्व सरपंच नेनाराम रेगर
0 Comments