ऑनलाइन शतरंज की बिसात पर देश से हजारों खिलाड़ी दे रहे कोरोना महामारी को मात

-एचसीए चेकमेट कोरोना वायरस ऑल इंडिया ऑनलाइन शतरंज स्पर्धा शुरू

-ऑनलाइन शतरंज की बिसात पर देश से हजारों खिलाड़ी दे रहे कोरोना महामारी को मात

टीम अजेयभारत:
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के स्वस्थ, उज्जवल, नवीन और सुरक्षित शतरंज की स्थापना मिशन के तहत एचसीए चेकमेट कोरोना वायरस पंडित राम चन्द्र मैमोरियल ऑल इंडिया ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप 30 जून मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन चैंपियनशिप में भारत देश से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब आदि प्रदेशों के 1950 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हरियाणा से 1070 खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। स्पर्धा के सभी मुकाबलें लाइव हुये जिनका सीधा प्रसारण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर देखा जा सकता हैं।

सर्वाधिक मुकाबले जीतने वाला होगा विजेता -
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि देश के टॉप खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल 10 से अधिक इंटरनेशनल मास्टर की उपाधि प्राप्त खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उच्च वरीयता प्राप्त इंटरनेशनल खिलाडी शीर्ष पर पहुंचे। कई रोचक मुकाबले देखने को मिले जिससे ऊ पर के स्थानों पर उलटफेर हुआ। कई दौर के मुकाबले के बाद इंटरनेशनल खिलाडिय़ों ने शह-मात के युद्ध में शानदार खेल का प्रदर्शन कर दबदबा बनाए रखा। वही खिलाड़ी विजेता होगा जो नियमानुसार सर्वाधिक मुकाबले जीतेगा।

ये रहे परिणाम -
रूस से एलेक्संडर उलनाव 2463 रेटिंग, तेलंगाना से श्रुजन 2412 रेटिंग, नेशनल अंडर-13 चैंपियन-2018 दिल्ली से फिडे मास्टर आर्यन वर्षणे 2363 रेटिंग, कानपूर उत्तर प्रदेश से इन्टरनेशनल मास्टर दिनेश कुमार शर्मा 2317 रेटिंग, चेन्नई तमिलनाडू से मुथैया 2310 रेटिंग, तमिलनाडू से दिनेश राजन 2322 रेटिंग, चेन्नई से फिडे मास्टर एलआर श्रीहरि 2301 रेटिंग, चेन्नई तमिलनाडू से इंटरनेशनल मास्टर हरिकृष्णन 2282 रेटिंग, रूस के एलेक्स 2223 रेटिंग, कोलकाता के सोरथ बिसवास 2220 रेटिंग ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बढत लेकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

तुर्की के अटाबर्क 2215 रेटिंग, अमृतसर पंजाब से भावेश महाजन 2167 रेटिंग, फरीदाबाद से नवीन जैन 2173 रेटिंग, आसाम की मनोमिता चक्रबर्ती 2130 रेटिंग, कोलकाता से तेजस जैन 2119 रेटिंग, आसाम से राहुल सिंह 2108 रेटिंग, पश्चिम बंगाल से तीर्थ 2085 रेटिंग, पटना बिहार से आशुतोष कुमार 2028 रेटिंग, मुंबई से सागर 1775 रेटिंग, पंजाब से रिषि 1437 रेटिंग, कानपूर की तान्या ने अपने-अपने मुकाबलें जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

विश्व शतरंज विजेता विश्वनाथन आनन्द की रेटिंग इस समय 2753 है। विश्व में रेटिंग के आधार पर भारत चौथे स्थान पर है। रूस पहले स्थान पर, अमेरिका दूसरे व चीन तीसरे स्थान पर आता है। इस ऑनलाइन टेक्नोलॉजी से शतरंज विश्व का अग्रणी खेल बनने की ओर तेज गति से अग्रसर है।

पहले दिन देश के 1950 खिलाडियों के बीच हुये एक-साथ ऑनलाइन शतरंज मुकाबले -
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि चैंपियनशिप में पहले दिन देश के कई राज्यों के 1950 खिलाडिय़ों ने ऑनलाइन दमखम दिखाया। वल्र्ड चेस फे डरेशन के नियमों पर आधारित इस स्पर्धा के सभी मुकाबले ऑनलाइन हुये जिनका सीधा प्रसारण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर किया गया। स्पर्धा के टॉप 30 विजेताओं को एचसीए की ओर से ई-सर्टीफिकेट तथा हरित फाउंडेशन के सहयोग से नगद राशि दी जायेगी।

मिलेगी छात्रवृत्ति -
चैंपियनशिप के विजेताओं को खेल मंत्रालय की ओर से छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसकी पूरी जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर देखी जा सकती हैं।

एचसीए ने आपदा को अवसर में बदला -
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी है। लेकिन इस संकट ने शतरंज के लिये बेहतर अवसर पैदा कर दिया है। एचसीए ने टेक्नोलॉजी की बदौलत इस आपदा को अवसर में बदल लिया है। हम सुरक्षित रहते हैं, हम रचनात्मक रहते हैं तथा हम ऑनलाइन शतरंज खेलते हैं इस नारे के साथ ऑल इंडिया ऑनलाइन शतरंज स्पर्धा करवा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments