पलवल:हरियाणा: टीम अजेयभारत:कल सुबह 9:00 बजे रविवार अलीगढ़ चौक पलवल में चाइना के नीतियों के खिलाफ और चाइना द्वारा अमानवीय घटना बॉर्डर पर करने के खिलाफ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग व चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार पूर्ण रूप किया जाएगा।
जिसमें शी जिनपिंग का पुतला फूंका जाएगा और लोगों को जागरूक करके चीन की गंदी हरकतों के बारे में बताएंगे और लोगों से अपील करेंगे कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें और कोई भी चीन के द्वारा बनी हुई वस्तुएं ना खरीदें।
जिसमें विधायक श्री दीपक मंगला जी, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर बघेल, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बीजेपी पलवल जयराम प्रजापति अपनी टीम के साथ विरोध करेंगे जयराम पप्रजापति ने अजेयभारत के माध्यम से भी लोगों से चीनी प्रोडक्टस ना उपयोग करने की सलाह दी और चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है।
0 Comments