लॉक डाउन में भी कोई लाया मुस्कुराती फुहार है


मुंबई:करन निम्बार्क: 


जीवन में प्यार है तो समझो जीवन बहार है, इस लॉक डाउन में भी कोई लाया मुस्कुराती फुहार है, नाम उसका “चमन बहार” है। दोस्तो, बचपन में आप माता-पिता के साथ छूक-छूक करती रेल में बैठते थे और पहुँच जाते थे अपनी दादी-नानी के गाँव। वह गाँव, वो गालियाँ, वो यादें। आज काम-काज के चक्कर में जो अपने गाँव, कस्बे को, बचपन को, दोस्तों को छोडकर महानगर में आ बसे हैं वो भी तो याद करते होंगे अपना वह समय।

पाठशाला से छूटकर कितने हैं जो घर ना जाकर अपने-अपने अड्डों पर जमा होते थे? वहाँ नई फ़िल्म की, किसी के नए घर बनने की, किसी के नई दुकान की तो पाठशाला में आई कोई नई लड़की या किसी की नई प्रेम कहानी की बातें करते, गप्पे लड़ाते, योजनाएँ बनाते। छोटे शहरों का रोमांच भी अलग होता था। आप सबको और सब आपको जानते, पहचानते। रेल, बस, विमान से आप जहाँ चाहे वहाँ पहुँच सकते हैं लेकिन अपने उस बचपन में, उस प्यार और दोस्ती के मौसम में नहीं पहुँच सकते। और अगर पहुँचना चाहते हैं तो देर मत कीजिए, जल्दी से अपने टेलिविजन या कम्प्युटर लैपटॉप को चालू कीजिए, नेटफ्लिक्स स्टेशन पर जाइए और “चमन बहार” की टिकट लेकर पहुँच जाइए अपने उसी दौर में जहाँ आप सपने देखते थे, उनके पीछे भागते थे। हर नई चीज़, नया गीत, नई लड़की, पहला प्यार या एकतरफा प्यार आपको गुदगुदाता था। अपूर्व धर की हिन्दी फीचर फ़िल्म “चमन बहार” सच में दो घंटों के लिए फिर से जीवन में बहार भर देगी। उस पर जितेंद्र कुमार, भुवन अरोड़ा, धीरेन्द्र कुमार तिवारी, आलम खान, अश्विनी कुमार इन सबके अभिनय ने छोटी-छोटी फुलझड़ियाँ भर दीं। अपूर्वा ने इस फ़िल्म से कई नए संवाद हमें दिए, जैसे, डैडी, विकास की बत्ती आदि।

स्टार की फ़िल्म देखने वाले समीक्षक शायद इस नए प्रयास को ना समझ पाए और बस एकतरफा अनुमान लगाकर सवाल कर दें कि ऐसा नहीं था, वैसा नहीं था... पर जैसा भी था बहुत अच्छा था। क्योंकि अगर रचनात्मकता के हिसाब से सही नहीं होता तो लोग इतना पसंद नहीं करते। बतौर निर्देशक पहली ही फ़िल्म इतनी अच्छी बनाना प्रशंसा के योग्य है और प्रशंसा के योग्य है ये सभी कलाकार। तो दोस्तो, आपको इस फ़िल्म को केवल मनोरंजन की दृष्टी से देखना है और अपने उसी दौर में जाकर उस गुदगुदी को अनुभव करने के विचार से। यह कोई सामाजिक फ़िल्म नहीं है ना ही कोई संदेश देने के लिए बनाई है।

अजेयभारत समाचार की ओर से ढेर सारी बधाइयाँ और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।

Post a Comment

0 Comments