राजस्थान राज्य भारत स्काउड गारड ने एस डी एम का किया समान

राजस्थान राज्य भारत स्काउड गारड ने एस डी एम का किया समान

राजसमन्द :आमेट: महेन्द्र वैष्णव: आमेट उपखण्ड पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट के सचिव गिरिराज  डाकोत ने बताया कि  आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एसडीएम कार्यालय में एसडीएम साहब डॉ नवनीत कुमार को स्काउट संगठन का स्कार्फ पहनाकर वेलकम किया गया साथ ही एसडीएम कार्यालय में पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र व परिंडा श्रीमान के द्वारा बांधा गया स्काउट संगठन की ओर से पर्यावरण दिवस पर चार्ट व पोस्टर पर स्लोगन लिखकर उपखंड कार्यालय में भेंट किया गया इस अवसर पर स्थानीय संघ के ट्रेनिंग काउंसलर शेर सिंह सैनी यशवंत कुमार स्काउटर कुलदीप पारीक गौरीशंकर पारीक राहुल कुमावत यश सैनी व एसडीएम कार्यालय के स्टाफ  साथी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments