महेन्द्र वैष्णव: ओमट: आगरिया: राजसमन्द जिले के प्रभारी व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सोमवार को राजसमन्द आएं। और प्रभारी मंत्री सोमवार को प्रातः 10 बजे केसुन्दा से प्रस्थान कर राजसमन्द पहुचें।
और कार्यक्रमानुसार वे सर्वप्रथम 11 बजे से 1 बजे तक जयपुर से आयोजित मुख्यमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया और । इसके पश्चात् 1 से 2 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली
इसके बाद वे 2 बजे से कोरोना साहित्य समर पुस्तक विमोचन एवं कोरोना जागरूकता गीतों की सीडी का विमोचन, कीया। व 2 बजकर 30 मिनिट पर मीडीया कर्मियो के साथ प्रेस कांफ्रेंस कि इसके बाद में वे जागरूकता रथ रवानगी के लिए हरी झंडी दिखाई
कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् जयपुर के लिये प्रस्थान किया।
0 Comments