Sapna Sehrawat honored with Kovid-19 Award by Dr. Manju Singh
गुरुग्राम की समाजसेवी सपना सहरावत को कारोना अभियान के दौरान आल इंडिया मंतव्य फाउंडेशन ने covid-19 अवार्ड डिजिटल सम्मान पत्र दे कर किया सम्मानित। सपना सहरावत जी काफी समय से लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कर रही है जागरूक।
जहां तो कुछ लोग सोच रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान समय कैसे बिताया जाए वहीं पर वरिष्ठ समाजसेवी सपना सहरावत जी लोगों को अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान रखने के लिए प्रेरित कर रही है उन्होंने बताया कि हमे अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए और सैनिटाइजर लगाना चाहिए और साथ ही साथ फेस मास्क भी लगाना चाहिए,साथ ही उन्होंने लोगो को योगा करने के लिए कहा और योगा के फायदे भी बताए।
सपना सहरावत ने कहा कि वह तहे दिल से डॉक्टर मंजू सिंह जी का आभार व्यक्त करती हैं और सभी देशवासियों से अपील की कि अपने हाथ साबुन से धोते रहें,किसी से हाथ ना मिलाएं,सैनिटाइजर का उपयोग करें,सोशल डिसटेनसिंग बनाए रखें और फेस मास्क या गमछा ज़रूर लगाएं ।
साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री भी ट्विटर पर उनके कार्यो की प्रशंसा कर चुके है इसके साथ ही सपना सहरावत जी को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो को देखते हुए और भी कई संस्थाओ ने सम्मानित किया और उनके कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की आइये एक नज़र डालते है कुछ फोटोग्राफ पर जो उनके कार्यो की कहानी बया करते है
गुरुग्राम की समाजसेवी सपना सहरावत को कारोना अभियान के दौरान आल इंडिया मंतव्य फाउंडेशन ने covid-19 अवार्ड डिजिटल सम्मान पत्र दे कर किया सम्मानित। सपना सहरावत जी काफी समय से लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कर रही है जागरूक।
जहां तो कुछ लोग सोच रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान समय कैसे बिताया जाए वहीं पर वरिष्ठ समाजसेवी सपना सहरावत जी लोगों को अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान रखने के लिए प्रेरित कर रही है उन्होंने बताया कि हमे अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए और सैनिटाइजर लगाना चाहिए और साथ ही साथ फेस मास्क भी लगाना चाहिए,साथ ही उन्होंने लोगो को योगा करने के लिए कहा और योगा के फायदे भी बताए।
सपना सहरावत ने कहा कि वह तहे दिल से डॉक्टर मंजू सिंह जी का आभार व्यक्त करती हैं और सभी देशवासियों से अपील की कि अपने हाथ साबुन से धोते रहें,किसी से हाथ ना मिलाएं,सैनिटाइजर का उपयोग करें,सोशल डिसटेनसिंग बनाए रखें और फेस मास्क या गमछा ज़रूर लगाएं ।
साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री भी ट्विटर पर उनके कार्यो की प्रशंसा कर चुके है इसके साथ ही सपना सहरावत जी को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो को देखते हुए और भी कई संस्थाओ ने सम्मानित किया और उनके कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की आइये एक नज़र डालते है कुछ फोटोग्राफ पर जो उनके कार्यो की कहानी बया करते है
E-mail: ajeybharat9@gmail.com
Instagram: https://www.instagram.com/ajeybharatnews/
Facebook Page: https://www.facebook.com/Ajeybharatkhabar
Youtube Channel: https://tinyurl.com/ydddvllg
Whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
Website: http://www.ajeybharat.com/
0 Comments