- न्यू कॉलोनी, डीडीआर चौक, बसई, मोर चौक, कादीपुर, पटौदी चौक, सदर बाजार, सैक्टर-31, झाड़सा रोड़, ओल्ड रेलवे रोड़, न्यू रेलवे रोड़ तथा
कादीपुर शमशान घाट के नजदीक सोलर हाई मास्ट लाईटों के माध्यम से
की गई रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
गुरूग्राम,। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर के विभिन्न व्यस्तम चौराहों तथा सडक़ों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए 15 सोलर हाई मास्ट लाईटें लगाई गई हैं। रात्रि के समय ये इलाके सोलर हाई मास्ट लाईटों से चमक रहे हैं।
नगर निगम गुरूग्राम द्वारा न्यू कॉलोनी में 2, डीडीआर चौक पर एक, बसई में एक, मोर चौक पर एक, कादीपुर में एक, पटौदी चौक पर एक, सदर बाजार में 2, सैक्टर-31 में 2, झाड़सा रोड़ ज्योति अस्पताल के पास एक, ओल्ड रेलवे रोड़ व न्यू रेलवे रोड़ पर 1-1 तथा कादीपुर शमशान घाट के पास एक सोलर हाई मास्ट लाईट लगाई गई है। इन पर लगभग 40 लाख रूपए का खर्च आया है। सोलर लाईटें लगाने से एक ओर जहां बिजली खपत नहीं होगी, वहीं दूसरी ओर बिजली कट होने पर भी उक्त सभी इलाके रात्रि में रोशनी से चमकते रहेंगे।
कादीपुर शमशान घाट के नजदीक सोलर हाई मास्ट लाईटों के माध्यम से
की गई रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
गुरूग्राम,। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर के विभिन्न व्यस्तम चौराहों तथा सडक़ों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए 15 सोलर हाई मास्ट लाईटें लगाई गई हैं। रात्रि के समय ये इलाके सोलर हाई मास्ट लाईटों से चमक रहे हैं।
नगर निगम गुरूग्राम द्वारा न्यू कॉलोनी में 2, डीडीआर चौक पर एक, बसई में एक, मोर चौक पर एक, कादीपुर में एक, पटौदी चौक पर एक, सदर बाजार में 2, सैक्टर-31 में 2, झाड़सा रोड़ ज्योति अस्पताल के पास एक, ओल्ड रेलवे रोड़ व न्यू रेलवे रोड़ पर 1-1 तथा कादीपुर शमशान घाट के पास एक सोलर हाई मास्ट लाईट लगाई गई है। इन पर लगभग 40 लाख रूपए का खर्च आया है। सोलर लाईटें लगाने से एक ओर जहां बिजली खपत नहीं होगी, वहीं दूसरी ओर बिजली कट होने पर भी उक्त सभी इलाके रात्रि में रोशनी से चमकते रहेंगे।
0 Comments