मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 के छात्रों ने बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में किया बेहतरीन प्रदर्शन
अजय वैष्णव :फरीदाबाद: सैक्टर-37 स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सी. बी. एस. ई द्वारा घोषित किए गए बारहवीं बोर्ड 2020 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्षन किया। विद्यालय में बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसके अंतर्गत काफी छात्रों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त कर अपने अभिभावकगण शिक्षक व स्कूल का नाम रोशन किया।
13 जून 2020 को जब बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो स्कूल के छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखकर खुशी से झूम उठे। छात्रों ने उनके इस सराहनीय प्रदर्षन में अपनी मेहनत एवं योग्यता के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदान किए गए अनुकूल शैक्षिक वातावरण जैसे- स्मार्टक्लास, अतिरिक्त समय, अध्यापकों द्वारा दिए गए शिक्षण एवं यथा समय योग्य मार्गदर्शन और उनके माता-पिता के सहयोग को महत्त्वपूर्ण बताया।
अध्यापकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए वाणिज्य संकाय के मेधावी छात्र छात्राओं में प्रिंसेस सिमरन ने 95% ,केशव गुप्ता ने 95 %, मंजू ने 93 .8 % तथा कला संकाय में हिमांशी 94 .2 % ,दीक्षा यादव 93 .8 % प्रिन्सी राय ने 90.4 % अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 के संस्थापक सोहन लाल गुप्ता जी, निदेशक भास्कर गुप्ता जी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती कादंबरी झा ने छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए, उन्हें ढेरों बधाइयाॅं दी। उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे भविष्य में भी इसी प्रकार अपने माता-पिता और शिक्षको से प्राप्त संस्कारों को अपने जीवन में अपनाकर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
0 Comments