सेक्टर 55 आर डब्लू ए ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम। वार्ड 30 पार्षद महेश दायमा रहे उपस्थित

 
 
वायरल सच मीडिया व अजेय भारत मीडिया के विधि संपादक व कानूनी सलाहकार अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उत्तर भारत में मानसून के दस्तक देने व बारिश होते ही आर डब्लू ए व सामाजिक संस्थाएं वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए आगे आ गयी हैं। इसी कड़ी में रविवार को सेक्टर 55 आर डब्लू ए ने वृक्षारोपण कर कई पौधे लगाए व पर्यावरण संतुलन में अपना योगदान दिया।
मुख्य रूप से कार्यक्रम में वार्ड 30 के पार्षद महेश दायमा उपस्थित रहे। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व वायरल सच मीडिया के कानूनी संपादक व सलाहकार मनीष शांडिल्य भी उपस्थित रहे।  आर डब्लू ए प्रधान श्री सुरेंद्र वर्मा, उप प्रधान सतबीर चौधरी, संयुक्त सचिव बलबीर, बलविंदर, सतीश गर्ग एवं श्री गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे। पार्षद महेश दायमा जी ने कहा कि अपने वार्ड में इस मौसम में वृक्षारोपण के कई कार्यक्रम किये हैं।

मनीष शांडिल्य ने जोर दिया कि लगाए गए पौधे को अगर स्थानीय निवासी गोद ले लें  तो यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि पौधे वृक्ष बनेंगे। प्रधान श्री वर्मा का कहना था कि, वो और उनकी टीम इन लगाए पौधों का ध्यान रखेंगे और आगे भी इस तरह का कार्यक्रम करेंगे ताकि पर्यावरण संतुलन मे उनकी सोसाइटी के भी योगदान हो।
आर डब्लू ए ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।
 
 

Post a Comment

0 Comments