गुरुग्राम :
अजेयभारत परिवार में मनीष शांडिल्य जी का स्वागत है
सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता मनीष शांडिल्य अजेय भारत न्यूज़ मीडिया समूह के कंसलटिंग एडिटर
(सलाहकार संपादक) व कानूनी सलाहकार नियुक्त।
गुरुग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता, भारत फर्स्ट संस्था के संस्थापक व भारत जागृति फाउंडेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनीष शांडिल्य *अजेयभारत न्यूज़ समूह* के सलाहकर संपादक व कानूनी सलाहकार नियुक्त किये गए।
ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से मनीष शांडिल्य वकालत के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते रहे हैं। समाज व जिले में उनकी एक विशिष्ट छवि रही है। एक अति शिक्षित सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले व उच्च शिक्षित मनीष शांडिल्य, विज्ञान, वाणिज्य व कानून तीन विषयों में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक B.Sc, B Com व LLB हैं तथा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व कानून विषयों में स्नातकोत्तर MBA, LLM हैं । स्वभाव से विनम्र व मृदुभाषी व मददगार मनीष शांडिल्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। पिछले 15 वर्षों से विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में उनका वृहद अनुभव रहा है। वे कला, साहित्य और संगीत में रूची रखते हैं। कई समचार पत्रों में उनके लेख, स्तंभ, कविताएं प्रकाशित होती रहती हैं। सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय हैं और सभी विषयों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं।
उनके इस वृहद अनुभव और प्रतिभा को देखते हुये अजेयभारत न्यूज़ प्रबंधन ने सम्मान (Honorary Post) के रूप में उन्हें अपने मीडिया समूह में बतौर सलाहकार संपादक व कानूनी सलाहकार का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने आज से स्वीकार कर लिया और अजेयभारत न्यूज़ का शुक्रिया कहा कि अजेयभारत न्यूज़ समूह ने उन्हें इस सम्मान के लायक समझा। आगे उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी व निस्वार्थ भाव से इस दायित्व का निर्वहन करेंगे और सामाजिक और राष्ट्रीय हित के विषयों पर सदैव आवाज उठाते रहेंगे। अजेय भारत न्यूज जो दिल्ली एन सी आर समेत भारत के कई राज्यों में और नेपाल में वेब सीरीज न्यूज़ में अग्रणी चैनल है और भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की योजना पर काम कर रहा है।
अजेय भारत न्यूज़ प्रबंधन उन्हें इस पद के साथ सुंदर, सुखद व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।
अजेयभारत परिवार में मनीष शांडिल्य जी का स्वागत है
0 Comments