गुरुग्राम : शायद स्कूल मालिक आजकल कोरोना के टाइम में कुछ जयादा ही कठोर हो गए है , इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी नहीं मान रहे है , ऐसा ही एक वाकया हुआ है ज्ञानदेवी स्कूल सेक्टर 10 में यंहा पर माता पिता द्वारा फीस कंसेशन की गुहार लगाने के बाद दोनों बच्चों को स्कूल ने व्हाट्सप्प ग्रुप से बहार निकाला, अजेयभारत को प्राप्त जानकरी के अनुसार किराये के मकान में रहने वाले पिता ने बताया की उनका बीटा कक्षा 6 में और बेटी कक्षा ८ में शहर के निजी स्कूल में पढ़ते है जो की दोनों बच्चे ही पढाई लिखे में होशियार है , उनका कपड़ो से सम्बंधित एक छोटा सा कारोबार था जो की कोरोना के कारन से बंद पड़ा है
साथ ही किराये के मकान में रहने के कारण उनकी आर्थिक हालत काफी ख़राब हो गयी है , इसके कारण उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बच्चों की फीस को ५० प्रतिशत कंसेशन की गुहार लगाई थी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की दुहाई भी दी की जब तक स्कूल ऑनलाइन पढाई करवा रहे है टूशन फीस के अलावा कोई और माध के पैसे नहीं मांगे क्योंकि स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर उपयोग नहीं हो रहा है , लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी और सुप्रीम कोर्ट की बात मानने से साफ़ इंकार कर दिया और बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए बनाये व्हाट्सप्प ग्रुप से भी तुरंत बहार निकलवा दिया, रवि कुमार ने इस बाबत अब मीडिया के माधयम से जिला प्रशाशन से गुहार लगाई है की उनके साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा की गयी इस जयादती से बचाया जाए और उचित कार्यवाही की जाए, क्या है ऐसे लालची स्कूलों का उपचार? पिता रवि कुमार का नंबर है -9899855666
साथ ही किराये के मकान में रहने के कारण उनकी आर्थिक हालत काफी ख़राब हो गयी है , इसके कारण उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बच्चों की फीस को ५० प्रतिशत कंसेशन की गुहार लगाई थी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की दुहाई भी दी की जब तक स्कूल ऑनलाइन पढाई करवा रहे है टूशन फीस के अलावा कोई और माध के पैसे नहीं मांगे क्योंकि स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर उपयोग नहीं हो रहा है , लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी और सुप्रीम कोर्ट की बात मानने से साफ़ इंकार कर दिया और बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए बनाये व्हाट्सप्प ग्रुप से भी तुरंत बहार निकलवा दिया, रवि कुमार ने इस बाबत अब मीडिया के माधयम से जिला प्रशाशन से गुहार लगाई है की उनके साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा की गयी इस जयादती से बचाया जाए और उचित कार्यवाही की जाए, क्या है ऐसे लालची स्कूलों का उपचार? पिता रवि कुमार का नंबर है -9899855666
0 Comments