पौधारोपण कर मृत्युभोज की कुप्रथा को बंद करने का निर्णय लिया राजपूत समाज महिला मंडल ने

देवास। राजपूत समाज महिला मण्डल की बैठक बुधवार को सिविल लाईन थाना के सामने स्थित उद्यान में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ पौधारोपण कर किया गया। बैठक में मृत्युभोज जैसी कुप्रथा पर अंकुश लगाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। क्योंकि इस प्रथा में ऐसे समय में जब पूरा परिवार शोकाकुल होता है तो उस समय में मृत्यु भोज का अतिरिक्त बोझ से परिवार को गुजरना पड़ता है। 

इस अवसर पर चन्दा चौहान, रजनी ठाकुर (बैस), संध्या ठाकुर (कुशवाह), कांति बुंदेला राजपूत, शिखा राजपूत, प्रिया सोलंकी, राधा ठाकुर (बैस) आदि उपस्थित थे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला जिलाध्यक्ष कल्पनासिंह तँवर (रावला) ने आभार माना।

Post a Comment

0 Comments