रोहिड़ा पश्चिमी क्षेत्र में लगने वाला पौधा है । इस क्षेत्र में लगाने से अंकुरित बीज अन्य पौधों को जन्म देगे : कजोड़ मल
अजय विद्यार्थी :डीग / भरतपुर : डीग राजकीय महाविधालय वन विभाग एवं जिला पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में 71 वां रेंज स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ I
जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य , सेवानिवृत्त स्थानीय कॉलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरेश गुप्ता , बीना गुप्ता सहित कॉलेज स्टाफ एवं एनएसएस छात्र - छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया । वन महोत्सव के दौरान कदम , पीपल , गूलर , जामुन , अशोक व नीम , शीशम आदि छायादार पौधों के अलावा राज्य वृक्ष रोहिड़ा को विशेषत: लगाया ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि पृथ्वी के संतुलन और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने तथा पर्यावरण की शुद्धता के लिये वृक्षारोपण करना अत्यावश्यक है । उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के अलावा भी मुख्य - मुख्य अवसरों पर शैक्षणिक संस्थानों में पौधा रोपण करते रहना चाहिए जिससे अध्यनरत विद्यार्थियों को भी प्रकृति और पर्यावरण के संतुलन में वनों की भूमिका से प्रेरणा ले सकें ।
. इस मौके पर डीग रेंज अधिकारी कजोड़मल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहिड़ा पश्चिमी क्षेत्र में लगने वाला पौधा है जिसे इस क्षेत्र में लगाने से अंकुरित बीज अन्य पौधों को जन्म देंगे जिससे कॉलेज सहित क्षेत्र में रोहिड़ा के वृक्षों की संख्या में बढ़ोतरी होगी । इस दौरान माढेरा वन रेंज अधिकारी दामोदर शर्मा महाविद्यालय व्याख्याता डॉ० ईशा शर्मा सहित वनाधिकार व कर्मचारी मौजूद रहे ।
अजय विद्यार्थी :डीग / भरतपुर : डीग राजकीय महाविधालय वन विभाग एवं जिला पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में 71 वां रेंज स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ I
जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य , सेवानिवृत्त स्थानीय कॉलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरेश गुप्ता , बीना गुप्ता सहित कॉलेज स्टाफ एवं एनएसएस छात्र - छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया । वन महोत्सव के दौरान कदम , पीपल , गूलर , जामुन , अशोक व नीम , शीशम आदि छायादार पौधों के अलावा राज्य वृक्ष रोहिड़ा को विशेषत: लगाया ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि पृथ्वी के संतुलन और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने तथा पर्यावरण की शुद्धता के लिये वृक्षारोपण करना अत्यावश्यक है । उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के अलावा भी मुख्य - मुख्य अवसरों पर शैक्षणिक संस्थानों में पौधा रोपण करते रहना चाहिए जिससे अध्यनरत विद्यार्थियों को भी प्रकृति और पर्यावरण के संतुलन में वनों की भूमिका से प्रेरणा ले सकें ।
. इस मौके पर डीग रेंज अधिकारी कजोड़मल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहिड़ा पश्चिमी क्षेत्र में लगने वाला पौधा है जिसे इस क्षेत्र में लगाने से अंकुरित बीज अन्य पौधों को जन्म देंगे जिससे कॉलेज सहित क्षेत्र में रोहिड़ा के वृक्षों की संख्या में बढ़ोतरी होगी । इस दौरान माढेरा वन रेंज अधिकारी दामोदर शर्मा महाविद्यालय व्याख्याता डॉ० ईशा शर्मा सहित वनाधिकार व कर्मचारी मौजूद रहे ।
0 Comments