कोरोना काल में कैनविन फाउंडेशन ने किया कीर्तिमान स्थापित,चिकित्सा क्षेत्र में फाउंडेशन ने लगातार किया है काम


-दवा, एम्बुलेंस, कोरोना टेस्ट, रक्तदान, प्लाज्मा दान, उपचार, इम्युनिटी दवा वितरण, ऑनलाइन सलाह, लैब टेस्ट, कोरोना टेस्ट कैंप लगाए

गुरुग्राम। वैसे तो कैनविन फाउंडेशन समाजसेवा के क्षेत्र में बड़ा नाम है, लेकिन कोरोना काल में फाउंडेशन ने समाजसेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पलायन करके जाने वाले श्रमिकों के खान-पान की बात हो या फिर लोगों के लिए दवा-पानी की प्रबंध, कैनविन फाउंडेशन के पदाधिकारियों, वॉलंटियर्स ने दिन-रात सेवा की है।

कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल के मुताबिक संस्था ने कोरोना काल में अब तक 25320 लोगों तक होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया गया। वहीं 7535 लोगों को दवाओं की होम डिलीवरी की गई है। हर दवा पर 15 फीसदी की छूट भी दी गई। 1719 लोगों को कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट कराया गया है। 890 लोगों की ऑनलाइन कंसल्टेंसी की गई। 683 लोगों का लैब टेस्ट किया गया।  725 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। एम्बुलेंस सेवा 342 लोगों को दी गई और  297 मरीजों का उपचार कराया गया है। संस्था के सहयोग से 28 लोगों ने रक्तदान किया और 5 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया।

डीपी गोयल व नवीन गोयल के मुताबिक संस्था का एक ही ध्येय है, जरूरतमंदों की सेवा। इस ध्येय के साथ कैनविन फाउंडेशन संस्था चल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इम्युनिटी पावर बढ़ाने को होम्योपैथी दवाओं का सबसे अधिक वितरण तो किया ही गया, साथ में बीमार, बुजुर्गों को दवाओं की होम डिलीवरी भी बड़े पैमाने पर की गई। यह उनके जीवन में बहुत बड़ी बात रही। उन्हें एक तरह से बुजुर्र्गाें, बीमारों की सेवा करने का इस दौरान अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का यही कर्तव्य होता है कि वे जनता के हित में कितना काम करती हैं। उन्हें खुशी है कि कैनविन फाउंडेशन अपनी स्थापना के उद्देश्य को पूरा कर रही है। शुक्रवार को भी फाउंडेशन की तरफ से गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव को पुलिस कर्मियों के लिए सेनिटाइजर सौंपे गए। इस मौके पर जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भी मौजूद रहे।

इनसे पहले के सीपी मोहम्मद अकील को मास्क, सेनिटाइजर, फेस शील्ड आदि सौंपे गए थे। मतलब आम जनता से लेकर कोरोना वॉरियर पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों की सेहत, सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें कोरोना से सावधान रहने, बचाव के साधन उपलब्ध कराए गए। लोगों को घर बैठे एक्स-रे, ईसीजी व एबीजी की जांच सुविधा भी दी गई। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जूम ऐप के माध्यम से योगा सेशल लगाए गए, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments