नेशनल खिलाड़ी बच्चों ने परीक्षाओं में भी हाँसिल की मेरिट : माईकल सैनी

नेशनल खिलाड़ी बच्चों ने परीक्षाओं में भी हाँसिल की मेरिट : माईकल सैनी

स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन ऑफ गुरुग्राम ने धुरुव गर्ग पुत्र श्री हरीश गर्ग  विद्यार्थी देव समाज स्कूल न्यू कॉलोनी गुरुग्राम को बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज करके स्कूल तथा एसोसिएशन का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है !
एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील सैनी ने नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए प्रथम स्थान व मेरिट हाँसिल करने वाले बच्चों पर गर्व करते हुए उनकी सूची जारी की और कहा के ईन बच्चों ने दिनभर खेल में कठिन परिश्रम करने के साथ साथ देर रातों तक मेहनत व लगन से पढ़ाई कर अच्छे अंक प्राप्त किए और न केवल अपने स्कूल के अध्यापकों का बल्कि अपने मात-पिता के साथ अपने कोच का भी सीना गर्व से चौड़ा करने का काम किया है ।

बच्चों की ईन प्रतिभाओं को देखते हुए 10वीं क्लास में अच्छे अंक हाँसिल करने वाले बच्चों की देव समाज स्कूल ने फ़ीस माफ़ी तक कर रखी थी उनपर भरोसा कर खेल के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा दिया  जिसकारण ही उनके प्रशिक्षकों के अथक प्रयासों की बदौलत बच्चे नेशनल , इंटरनेशनल कराटे स्पर्धाओं में भी क़ई बार गोल्ड व सिल्वर मेडलिस्ट रहे हैं ;-  धुरुव कुमार गर्ग पुत्र श्री हरीश गर्ग देव समाज स्कूल बोर्ड सीबीएसई 10वीं व 12वीं कक्षा 80% अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में स्थान - जैस्मिन पुत्री श्री पवन कुमार तंवर विद्यार्थी आर्य विद्या मंदिर स्कूल कक्षा 12वीं 500/389 =76% उत्तीर्ण अंक प्राप्त कर अभ्यर्थियों में प्रथम स्थान - मोहिनी पुत्री श्री रामधारी कक्षा 10वीं  500/320 =65% के साथ उत्तीर्ण हुई हैं - श्रुति कुमारी पुत्री श्री पवन कुमार आर्य विद्या मंदिर सेक्टर-7 कक्षा 10वीं 500/345 =70% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन  ऑफ गुरुग्राम के अध्यक्ष श्री राजू किडवाल व उप प्रधान पवन कुमार तंवर ईन सभी अभ्यर्थियों को उनके अध्यापकों व कोच तथा उनके अभिभावकों को भविष्य में निरंतर सफल होते रहने और ऐसे ही नाम रोशन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी

Post a Comment

0 Comments