सोशल डिस्टेंस, मास्क है कोरोना से बचाव का हथियार: दलीप साहनी

-वार्ड-17 के अंतर्गत भीम नगर में लगाया कोरोना जांच शिविर
-स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व डा. शैली का विशेष सहयोग

गुरुग्राम। वार्ड-17 के अंतर्गत भीम नगर कालोनी में गुरुवार को लगाए गए छठे कोरोना जांच शिविर में 141 लोगों की जांच की गई, जिसमें 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी को उनके स्वास्थ्य के हिसाब से आईसोलेशन में भेजा गया है। इस शिविर में नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप ङ्क्षसह, सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव भी पहुंचे और उन्होंने व्यवस्था देखी।  


निगम कमिश्नर विनय प्रताप ङ्क्षसह ने इस मौके पर लोगों को कहा कि वे सरकार, प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। यह हम सबकी भलाई के लिए है। यह जरूरी भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचना हम सबके हाथ में हैं। सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी तरह का अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। सभी को बचाव करना जरूरी है। 

हमें सोशल डिस्टेंस करके रहते हुए मास्क लगाकर रखना है। वार्ड-17 के पूर्व पार्षद एडवोकेट दलीप साहनी ने इस मौके पर कहा कि कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां पहुंचने पर सीएमओ डा. विरेंद्र यादव के साथ-साथ शिविर में जांच कर रही डा. शैली का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। इससे लोगों में जागरुकता भी आएगी और हर व्यक्ति की जांच भी हो जाएगी। ऐसे में कोरोना को हम हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन की ओर से जो भी नियम हम सबको बताए जा रहे हैं, उनको फॉलो करें। यह जरूरी है। ऐहतियात बरतकर ही हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं।


पार्षद रजनी साहनी ने विशेषकर महिलाओं से कहा कि कोरोना महामारी के इस समय में वे घरों में रहते हुए बहुत योगदान दे सकती हैं। मास्क बनाकर लोगों में बंटवाए, यह भी एक समाजसेवा है। वहीं अपने घरों में छोटे बच्चों, बुजुर्गों, बीमारों का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे परिवार की सेहत महिलाओं के हाथों में ही होती है। इसलिए परिवार के सदस्यों को नियमित तौर पर काढ़ा का सेवन करें, ताकि सभी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। कोई भी बीमारी पास ना आ सके। उन्होंने कहा कि बहुत सी बीमारियों का बचाव ही उपचार है।  

Post a Comment

0 Comments