क्या आप जानते है की आपका बच्चा आपकी बात क्यों नहीं मानता ?


आज कल माता पिता चिंतित रहते है की उनका बच्चा ना तो ठीक से पढता लिखता है और ना ही उनकी कोई बात मानता है , लेकिन क्या आप जानते है इन सब बातो के लिए माता पिता भी उतने ही जिम्मेवार होते है जितना की उनका बच्चा , जी हाँ ये कहना है प्रसिद्द ज्योतिषी पंडित गोपाल कृष्ण कौशिक जी का जो एक संस्था भी चलाते है "समृद्धि वैदिक सेवा संस्थान" जिसकी टैग लाइन है आओ चले संस्कार की और।  पंडित गोपाल कृष्ण कौशिक जी का मानना है की हम अपने बच्चो को संस्कार नहीं दे पाए है इसलिए वो हमसे और भगवन से विमुख हो रहे है। बच्चो में संस्कार के लिए पहले दादा दादी या फिर नाना नानी धार्मिक कहानियाँ सुनाते थे जिसके कारण बच्चो में बचपन से ही संस्कार आते थे ,

लेकिन अब एकांकी परिवार होने के कारण और माता पिता दोनों के कामकाजी होने का भी एक बड़ा कारण है की बच्चो में अब संस्कार नहीं रहे। "समृद्धि वैदिक सेवा संस्थान" के अंतर्गत बच्चो का मन पढाई में लगे उसके लिए बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के दिन अभिमंत्रित यंत्रो को बच्चो को फ्री में बाटा जाता है, इसके साथ ही बच्चो को पृथ्वी माता और पर्यावरण के प्रति प्रेम बढ़ने के लिए वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाता है साथ ही निर्धन कन्याओ का विवाह कराया जाता है,

इसके साथ ही संस्थान में अन्य प्रकार के प्रकल्प भी चलाये जाते है जैसे की ,गरीबो को भोजन ,वस्त्र अन्न आदि वितरित किया जाता है ,साथ ही ज्योतिष और कर्मकांड से सम्बंधित कार्य भी किये जाते है जिसके साथ लोगो को ज्योतिष के द्वारा जीवन जीने की कला भी सिखाई जाती है साथ ही वेदपाठी ब्राह्मणो के द्वारा संगीतमय रामायण ,सुंदरकांड का पाठ भी किया जाता है


अधिक जानकारी या दान देने के लिए आप संस्थान के फ़ोन नंबर  9711824759 पर संपर्क कर सकते है
 
        पं गोपाल कृष्ण कौशिक
आध्यात्मिक चिंतक
           समृद्धि वैदिक सेवा संस्थान
           आओ चले संस्कार की ओर
 

Post a Comment

0 Comments