कोरोना महामारी में हुतात्माओं की शांति हेतु श्रीमद्भागवत अनुष्ठान आरम्भ।

कोरोना महामारी में हुतात्माओं की शांति हेतु श्रीमद्भागवत अनुष्ठान आरम्भ।

वृन्दावन। टीम अजेयभारत: विश्व वैष्णव सेवा संघ के तत्वावधान में कोरोना महामारी में कालकवलित जीवों की आत्मा की शांति एवं विश्व कल्याण के शुभ संकल्प के साथ श्रीमद्भागवत कथा का अनुष्ठान देवशयनी एकादशी को वैदिक विधि विधान के साथ आरम्भ हुआ।

स्थानीय गोधुलीपुरम स्थित श्रीहरिदास धाम पर हरिदास पीठाधीश आचार्य ललितवल्लभ गोस्वामी के पावन सानिध्य में विद्वान आचार्यों के द्वारा कलश स्थापना एवं वेदी पूजन के साथ अनुष्ठान का विधिवत शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ।

व्यासगद्दी से सोशल मीडिया पर श्रीमद्भागवत कथा का ऑनलाइन श्रवण कराते हुए कथा प्रवक्ता आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी ने कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा कल्पवृक्ष है, जो कि जीव की हर शुभ मनोकामना की पूर्ति करती है। आपने कहा कि विश्व कल्याण की भावना एवं कोरोना महामारी में मृत्यु प्राप्त जीवों की आत्मा की शांति के संकल्प से श्रीमद्भागवत का अनुष्ठानिक आयोजन अवश्य ही प्रभु कृपा से शुभ फलदाई होगा।

आज कथा शुभारम्भ के अवसर पर सतीशचंद्र पारासर, विमल चैतन्य ब्रह्मचारी, रमाकांत शुक्ला, जानकीशरण झा, दयानारायण दीक्षित, नीरज शर्मा, तपेश पाठक, नीलेश कुमार एवं अविनाश शर्मा आदि उपस्थित थे।

सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पूर्ण पालन करते हुए बन्द स्टूडियो से कथा का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर प्रतिदिन सायं पांच से सात बजेतक किया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments