भारत देश के पहले ग्रामीण बी पी ओ के संस्थापक, सामाजिक कार्यकर्ता अजय चतुर्वेदी को जन्मदिन की बधाई
ज्ञात रहे की अजय चतुर्वेदी को यंग ग्लोबल लीडर का भी सम्मान मिल चूका है और सोशल मीडिया पर भी ये काफी एक्टिव रहते है ,इन्होने गुरुग्राम में पहला रूरल बी पी औ हारवा के नाम से चलाया है आज देश के काफी हिस्सों में अपना ये बिज़नेस फैला चुके है हमेशा चेहरे पे मुस्कराहट रखने वाले अजय चतुर्वेदी जी को अजेयभारत परिवार की तरफ से हार्दिक सुभकामनाये
0 Comments