आज एमडी हाई स्कूल हरि नगर पलवल का दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें उनके सारे बच्चे पास हुए और 100% परसेंट रिजल्ट आया.. इस अवसर पर उन्होंने आयोजन का प्रबंध स्कूल के संचालक वे चेयरमैन संतोष सैनी ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जय राम प्रजापति उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बीजेपी जिला पलवल ने शिरकत की! इस समारोह में सारे बच्चे आए और बच्चों के पेरेंट्स भी इकट्ठा हुए. चेयरमैन संतोष सैनी ने दसवीं क्लास से 11वीं क्लास में आने वाले बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
और कहा कि हमारे स्कूल के टीचरों ने बच्चों के साथ मिलकर पूरी मेहनत करी है इसी के कारण हमारा रिजल्ट 100% आया है. इसके लिए उन्होंने दसवीं क्लास के इंचार्ज संजय भारद्वाज, कविता शर्मा, पूजा सैनी, सुनीता अरोड़ा, मास्टर महेंदर इत्यादि अध्यापकों का दिल से धन्यवाद किया. मुख्य अतिथि जयराम प्रजापति ने बच्चों का हौसला अफजाई की और मेरिट लाने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल प्रदान किए और बच्चों के साथ आए हुए अभिभावकों को भी हार्दिक बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की! साथ में योगेश भारद्वाज एडवोकेट, समाजसेवी ओमवीर कुंडू इत्यादि ने भी एमडी हाई स्कूल प्रबंधक कमेटी, अध्यापकों और बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
0 Comments