क्राईम ब्रांच (सीआईडी) टीम ने 25 हजार के ईनामी वांछित अपराधी को जोधपुर में किया गिरफ्तार


क्राईम ब्रांच की सीआईडी टीम ने 25 हजार रुपये के ईनामी वांछित अपराधी को जोधपुर में किया गिरफ्तार । सीआईडी (काईम ब्रांच) की कार्यवाही ।
जयपुर- राजस्थान महानिदेशक पुलिस (अपराध) एम.एल. लाठर ने बताया सीआईडी (काईम ब्रांच) की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को जोधपुर शहर के बनाड क्षेत्र में  एक वांछित अपराधी ईलियास पुत्र ईबु खान को किया गिरफ्तार। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी राजस्थान ने अभियुक्त को बंदी बनवाने पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है। आरोपी ईलियास पुत्र ईबु खान जाति तेली मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी कोसाना, थाना पीपाड सिटी हाल जोधपुर रमजानी का हत्था, सारण नगर थाना बनाड, जोधपुर शहर व उसके साथियों ने एक संगठित गिरोह बनाकर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाईनेंस भीलवाडा में 30 चौपहिया वाहनों पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर, कूटरचित मोहर एवं जाली दस्तावेजों के आधार पर लोन प्राप्त कर कम्पनी को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया था । जिसके संबंध में थाना सुभाष नगर भीलवाडा एवं थाना सांगानेर, जयपुर पूर्व में प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त प्रकरणों का अनुसंधान एसओजी टीम द्वारा किया जा रहा है इस उक्त प्रकरण में एसओजी टीम अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है । बतादे की अभियुक्त पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था। इस पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एटीएस एवं एसओजी) राजस्थान ने 25,000/- रु. का नगद ईनाम घोषित किया हुआ है। सीआईडी (काईम ब्रांच) की स्पेशल टीम को वांछित ईनामी अभियुक्तों के बारे में सूचना इकठ्ठा करने के लिये लगायी गयी है उक्त टीम ने इस आरोपी  ईलियास के विरुद्ध सटीक सूचना इकठ्ठी कर सूचना का सत्यापन कर तीन दिनों तक अपनी निगरानी कर शातिर आरोपी को पकडने में सफल रही है। आरोपी ईलियास खान को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसओजी टीम को सुपुर्द किया गया । उक्त कार्यवाही टीम में हैड कानिस्टेबल दुष्यंत सिंह, कानिस्टेबल मुकेश कुमार व विनोद कुमार की प्रशंसनीय भूमिका रही है। टीम का नेतृत्व सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, सीआईडी (काईम ब्रांच) ने किया।

Post a Comment

0 Comments