डीग क्षेत्र में 45 विद्युत चोरी करने वालों पर विद्युत सतर्कता दल ने 17 लाख का जुर्माना किया : सात दिन मे जुर्माना राशि नहीं जमा कराने पर कराई जाएगी एफआईआर ।
अजय विद्यार्थी
डीग / भरतपुर : डीग उपखंड में गुरुवार को विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राम खिलाड़ी मीणा के निर्देशन में विद्युत छीजत व विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से सात विद्युत सतर्कता टीमों ने डीग कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी कर 45 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ते हुए 17 लाख रुपए जुर्माना लगाया है।
सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है की अधिशासी अभियंता खंड डीग विष्णु दत्त गोयल के नेतृत्व में सहायक अभियंता होतीलाल शर्मा , सहायक अभियंता एस के गुप्ता,कनिष्ठ अभियंता भीमसिह पीतम सिह सहित सात सतर्कता टीमों ने फीडर इंचार्जों के साथ डीग सहित गांव कोरेर, नगला हर सुख ,पास्ता , जनूथर , नाहरोली ,खेडा बाह्यण, जाटौली कदीम , बरौली , पूछरी , जेटरी , कल्याणपुर ,चुल्हेरा अन्य क्षेत्रों में 45 लोगों के यहां छापेमारी कार्यवाही कर विद्युत चोरी पकड़ते हुए 17 लाख रूपए जुर्माना लगाया है।
सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर जुर्माने की राशि 7 दिन के अंतराल पर उपभोक्ता ने जमा नहीं कराई तो उनके खिलाफ विद्युत थाना डीग में एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी ।
विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की खिलाफ जिले में लगातार की जा रही कार्रवाई से विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में डर का माहौल पैदा हो गया है ।
0 Comments