पिलानी थाना टीम व डीएसटी टीम ने 50 किलो गाँजा सहित 03 आरोपी किये गिरफ्तार

झुंझुंनू थाना पिलानी टीम एवं डीएसटी टीम ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 50 किलो गाँजे के साथ तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक झुंझुंनू जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया की मादक पदार्थों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर निगरानी शुरू की गई। इसी दौरान मंगलवार 18 अगस्त 2020 को सुबह डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चिड़ावा की तरफ से पिलानी में गाँजे की बड़ी खेप टेंपू में आने वाली है। सूचना मिलने पर थानाधिकारी पिलानी मदनलाल कडवासरा व डीएसटी टीम प्रभारी विरेन्द्र सिंह स.उ.नि. व मय गठित टीम द्वारा चिड़ावा रोड़ पिलानी पर नाकाबंदी व टेंपू की तलाश शुरू की गई। नाकाबन्दी के दौरान श्योराणों की ढाणी के पास टेंपू व स्कूटी का इस्तेमाल कर गाँजा लेकर आ रहे प्रीतम उर्फ रिंकू पुत्र हरिकिशन उम्र 40 साल जाति ब्राहमण निवासी वार्ड नंबर 09 पिलानी गढ़ स्कूल के पीछे थाना पिलानी एव प्रवेश पुत्र जयपाल सिंह जाति जाट उम्र 36 साल निवासी श्योराणा की ढाणी थाना पिलानी तथा हमीद अली पुत्र सैयद अली उम्र 50 साल निवासी विधा विहार स्कूल के पीछे वार्ड नंबर 13 डिडवाना पुलिस थाना डिडवाना जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के कब्जे से मिले 50 किलो अवैध गाँजा, टेंपू व स्कूटी को जप्त कर उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । तीनो से अनुसंधान किया जा रहा है की गाँजा कहां से लाया गया व किस-किस को सप्लाई किया जाना था। इस संबंध में पिलानी पुलिस के दौरा अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त एवं आपराधिक विवरण:-
1 प्रीतम उर्फ रिंकू पुत्र हरिकिशन उम्र 40 साल जाति ब्राहमण निवासी वार्ड न0 09 पिलानी गढ स्कूल
के पुलिस थाना पिलानी :-
1 मु0न0 126/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पिलानी।
2 मु0न0 222/03 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पिलानी ।
3 मु0न0 01/11 धारा 19/54 आब0 अधि० थाना पिलानी।
4 मु0न0 95/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सूरजगढ ।
2 प्रवेश उर्फ प्रवीण पुत्र जयपाल सिंह जाति जाट उम्र 36 साल निवासी श्योराणा की ढाणी पुलिस
थाना पिलानी:-
1 मु0न0 68/20 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट थाना पिलानी।
2 मु0न0 105/97 धारा 341,323,403 भादस पुलिस थाना पिलानी।
3 मु0न0 242/98 धारा 394,75, 34 भादस पुलिस थाना पिलानी।
3 हमीद अली पुत्र सैयद अली उम्र 50 साल निवासी विधा विहार स्कूल के पीछे वार्ड न0 13 डिडवाना
पुलिस थाना डिडवाना जिला नागौर

Post a Comment

0 Comments