गुरूग्राम: ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल (सरस्वती एन्क्लेव, गुरुग्राम) ने सर्व शिक्षा सुधार समिति, गुरुग्राम (हरियाणा) के साथ बड़ी धूमधाम से 74वां स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर व सलामी दे कर मनाया गया और देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले शूरवीरों को नमन किया
साथ मे पौधरोपण किया गया ताकि सभी देशवासियों को संदेश जाए कि पर्यावरण हमारे लिए कितना जरूर है इसलिए हर इंसान पौधा जरूर लगाए और उस पौधे की देखभाल भी जरूर करे। इस अवसर पर लोगों का सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया
सभी लोग मास्क लगाकर आए, हैंड सैनिटाइजर का प्रबंध सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया। सर्व शिक्षा सुधार समिति के अध्यक्ष राजेश राणा जी ने अपने सम्बोधन में आजादी के बारे में व संविधान के बारे में अवगत कराया
इन्होंने बताया कि 1976 से पहले राष्ट्रपति भारत सरकार व संसद में बनाएं गए संविधान जो गलत लगता था तो बदल सकता था या हस्ताक्षर करने से मना कर सकता था फिर 1976 में 42वां संविधान संशोधन करके राष्ट्रपति मंत्रिमंडल की सलाह मानने के लिए बाध्य है।
आजादी से पहले भी चुनाव करके सरकार बनाई जाती थी परन्तु हम अपने प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल नही बना सकते थे हम अपना संविधान नही बना सकते थे, अंगेज़ों के संविधान को मानना पड़ता था, उस मे कोई संसोधन नही कर सकते थे,इसलिए देश की आजादी के लिए संघर्ष शुरू हुआ और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ और सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर स्कूल व समिति के गणमान्य सदस्य रघुबीर जी, महासचिव सुरेन्द्र जी, सुनील जी, रविन्द्र जी, अजय जी, विजयानंद जी, संदीप जी,चमन जी, सोनू जी,सुरेश देवी जी, रजनी जी, बिमला जी, अनुराधा जी, रोहित जी, केशव कौस्तुभ जी व मानव मुकंद जी उपस्थित रहे।
0 Comments