गुरूग्राम: कल गुरुग्राम सीरियल किलर की गवाह 95 वर्षीय महिला का स्वर्गवास हो गया। उनके एकमात्र 68 वर्षीय दामाद व पुत्री के अलावा कोई नही था। लॉकडाउन के कारण काम भी नही था। अप्रेल माह से भाई सुनील गुरूग्राम के द्वारा उनको खाने पीने के लिए राशन उपलब्ध कराया जा रहा था। कल उनके स्वर्गवास के बाद शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता ऋतुराज अग्रवाल जी के पास फोन आया तो उन्होंने अपने साथियों को और गुरुग्राम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया सबने मिल कर उनका अंतिम संस्कार किया।
इस मौके पर मिशन क्राइम फ्री इंडिया के अध्यक्ष जतिन धनराज खत्री। शिवसेना के जिला प्रमुख गौतम सैनी जी।
सुनील भाई जी।शिवसेना शहरी अध्यक्ष राकेश हुक्मा का पोत्ता।
शिवसेना शहरी उपाध्यक्ष चमन खटाना जी। सिविल डिफेंस गरुग्राम से भाई अंकित यदुवंशी व नंद किशोर जी व समसपुर गांव के मौजीज लोग मौजूद रहे।
जातिन धनराज खत्री जी ने बताया की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता। इससे पहले भी ऐसे ही सेवा भाव से सभी संगठनों के पदाधिकारि मिलकर मदद करते आये है और आगे भी करते रहेंगे।
इस मौके पर मिशन क्राइम फ्री इंडिया के अध्यक्ष जतिन धनराज खत्री। शिवसेना के जिला प्रमुख गौतम सैनी जी।
सुनील भाई जी।शिवसेना शहरी अध्यक्ष राकेश हुक्मा का पोत्ता।
शिवसेना शहरी उपाध्यक्ष चमन खटाना जी। सिविल डिफेंस गरुग्राम से भाई अंकित यदुवंशी व नंद किशोर जी व समसपुर गांव के मौजीज लोग मौजूद रहे।
जातिन धनराज खत्री जी ने बताया की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता। इससे पहले भी ऐसे ही सेवा भाव से सभी संगठनों के पदाधिकारि मिलकर मदद करते आये है और आगे भी करते रहेंगे।
0 Comments