सेक्टर 3,5&6 मैं भरा बारिस का पानी डूबी कारे सारा सेक्टर हुआ जलमगन ओर सीवर का पानी भरा घरों मैं।
गुरूग्राम:स्टाफ रिपोर्टर:
दिनेश वशिष्ठ एक्स प्रेसिडेंट RWA सेक्टर 3,5&6 ने बताया सेक्टर 3,5&6 कि ओर अशोक विहार के सभी भाग ओर शीतला कॉलोनी मैं बारिस का पानी तब तक भरता रहेगा तब तक पालम विहार रोड पर गन्दे नाले को दोबारा बनाया जाये ओर उसको गहरा किया जाये क्योंकि आस पास का बरसाती पानी इसी नाले से निकलता है।
ओर हमारा सेक्टर 3,5&6 निचाई मैं है इसलिये हमारे सेक्टर मैं शीतला माता रोड ओर गुड़गाँव गाँव, लक्ष्मण विहार, रेल्वे रोड का पानी आता है ओर सारा सेक्टर पानी से लबालब भर जाता है।जिससे रेज़िडेंट्स घर से बाहर निकल सकते ओर सीवर भी बैक मारता है ओर महेंगी महेंगी गाड़ियाँ पानी मैं डूब जाति है जिससे हमारे रेज़िडेंट्स को बहुत परेशानी होती है।
श्री दिनेश वशिष्ठ ने बताया की मुझे राजनीतिक रंजिस के चलते पद मुक्त करवा दिया ओर सेक्टर मैं एडहॉक बॉडी लगवा दी जी खुद मेरी एडहॉक बॉडी हेड खुद शिकायतकर्ता हैं।ओर किसी रेज़िडेंट्स का फ़ोन ही नही उठाते जिससे सभी रेज़िडेंट्स परेशान हैं।
0 Comments