आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरूग्राम के खेड़की दौला मन्डल के गांव खान्डसा में पौधारोपण बीकानेर चौक के पास सरकारी जगह ग्रीन बेल्ट पर किया । पौधारोपण करने वालों में जिला अध्यक्ष-गुरुग्राम अवधेश गंगवार जी जिला महासचिव- सिया शर्मा जी , जिला उपाध्यक्ष हिमानी राघव जी , जिला मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा जी और जिला सचिव - अशोक सैन जी ,मन्डल अध्यक्ष प्रमोद राघव जी , मंडल महामंत्री रविन्द्र तँवर जी और गांव के गणमान्य लोग भी थे। उन्होंने हमारी टीम का उत्साह बढ़ाया। और कहा कि यह पौधे जब तैयार हो जायेंगे तब आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है । इसलिए प्रदूषण के खतरे को कम करने के लिए हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाना चाहिए और उन पौधों की परवरिश करना चाहिए।
0 Comments