मानवता का पहला परिचय, रक्तदान:टिंकु कुमार वर्मा

 


देश -विदेश में अग्रसर सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत( रजि०) द्वारा गुरु द्रोणाचार्य की भूमि साईबर सिटी गुरूग्राम के सेक्टर -9 स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन युवा शक्ति संगठन भारत के सहयोगी सक्रिय कार्यकर्ता श्री सन्दीप कुमार जी के सुपुत्र काव्यांश के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया ।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुरुग्राम में कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंको में आयी कमी के कारण मरिजो को हो रही परेशानी को मद्देनज़र रखते हुए किया गया ।

इस आयोजन मे रक्तदान शिविर का आयोजन रोटेरी ब्लड बैंक द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में यू मेड फ़ोउन्डेशन ने सहयोग दिया, एवं संस्था के सह संस्थापक श्री महेन्द्र सलूजा जी ने रक्तदान भी किया ।


इस कार्यक्रम मे श्रीमती रितु कटारिया (ब्रान्ड एम्बेस्डर -युवा शक्ति संगठन भारत), श्री धर्मेन्दर फ़ौजी, श्री नरेश कटारिया,  श्री विजय परमार, श्री अंकित सिंह, श्री पारस बख्शी, श्री के.के अहुजा, कैप्टन ओम प्रकाश पन्वार, श्रीमती अनु यादव, श्रीमती प्रीति कुमारी, श्रीमती डिम्प्ल शर्मा, श्री राकेश हुक्मा का पोता, श्री मनीष खुल्लर (रोटेरी क्लब), श्री मुकेश कुमार , कुंदन गुप्ता, धर्मपाल आदि ने  शिरकत की 


युवा शक्ति संगठन भारत के संस्थापक  एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ आईकन श्री टिंकू कुमार वर्मा जी ने बताया कि यह एक सफ़ल आयोजन रहा एवं गुरुग्राम के निवासियो ने बड़ चड़ कर रक्तदान किया, वह पहले भी इस तरह के आयोजन कर चुके है एव भविष्य मे भी हर थोड़े अन्तराल पर करने की योजना है

इस नेक कार्य के लिए रोटेरी ब्लड बैंक द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र भी संस्था को प्रदान किया गया ।

Post a Comment

0 Comments