लोनी कोतवाली पुलिस ने नशीले पाउडर की तस्करी करने वाले दो तस्कर किए गिरफ्तार

 लोनी कोतवाली पुलिस ने नशीले पाउडर की तस्करी करने वाले दो तस्कर किए गिरफ्तार


लोनी। कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात नशीले पाउडर की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 255 ग्राम एल्प्राजोलम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

लोनी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ान ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस टीम नसबंदी तिराहा पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस टीम ने  दो संदिग्ध युवकों को तलाशी के लिए रोका पुलिस को देख कर दोनों संदिग्ध भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एल्प्राजोलम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सुहेल पुत्र तनसीर निवासी अमन गार्डन लोनी, श अलामीन पुत्र अली अहमद निवासी नसबंदी कॉलोनी लोनी के रूप में हुई। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोग अल्प्राजोलम पाउडर को बाहर से खरीद कर लाते हैं और उसे छोटी पुड़िया बना कर लोगों को बेचते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments