रोटरी क्लब ने चलाई मुहीम, पक्षियों का अपना आशियाना- नवीन गुप्ता

 

गुरूग्राम ।  कमला नेहरू पार्क में  नवीन गुप्ता, प्रधान रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साउथ सिटी की तरफ से पक्षियों के लिए घोसले वितरित किये गये और पूरे पार्क में ज्यादा से ज्यादा वृक्षो पर लागये गये। नवीन गुप्ता प्रधान ने बताया कि दुनिया मे प्रत्येक प्राणी जोकि श्रम करता है उसे एक घर की छत की आवश्यकता होती है जिसमे वो थक हारने के बाद आराम कर सके। उसी तरह पक्षियों की भी इसी तरह की आवश्यकता होती है जिसे हमे समझना होगा।

सुनील सिंगला जी विधायक सुधीर सिंगला जी के बड़े भाई ने मुख्य अथिति के रूप में भाग लिया और नवीन गुप्ता द्वारा चलाई गई इस मुहीम की भूरी भूरी प्रशंशा की। पूर्व प्रधान रविंदर जैन जी ने बताया कि इन बेजुबाँ पक्षियों की जरूरत को समझते हुए रोटरी क्लब ऑफ गुरुग्राम साउथ सिटी की तरफ से पक्षियों के लिये घोसलों की व्यवस्था की गईं।
जे एन मंगला जी , कमला नेहरू पार्क के प्रधान जी ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा चलाई गई इस मुहीम में पार्क की कमेटी हर तरह आए सहयोग करेगी।


धर्मवीर हिंदुस्तानी ने बताया कि नवीन गुप्ता जी इस मुहीम के अंतर्गत रोटरी क्लब की तरफ से गुड़गांव के सभी बडे पार्क में ये घोंसले उपलब्ध करवाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कमला नेहरू पार्क सुधार समिति की तरफ से जे एन मंगला जी, प्रेम बंसल, दीपक कटारिया, जे बी गुप्ता जीव रोटेरियन मृत्युंजय शुक्ला, गौरव मंगला, अनिल गुप्ता, मुनीश खुल्लर, डॉक्टर पुष्पा सेठी, रमेश कालरा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments