क्रिकेट मैच पर सट्टा करते हुए पिलानी थाना टीम व स्पेशल टीम ने तीन को दबोचा

*झुंझुनूं जिले के पिलानी से बड़ी खबर*
झुंझुंनू  पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में जुआरियो की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 03 व्यक्तियों को किकेट मैच पर सट्टा लगाकर खाईवाली व
लगाई वाली करते हुये एक अटैची जिसमे 18 मोबाईल फोन अटैच, एक लेपटॉप एक एलसीडी, एक सैटटॉप बॉक्स डीस टीवी व एक रजिस्टर जिसमे किकेट सट्टे का करीबन 02 लाख रूपये का हिसाब एंव 08 मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किये गये। पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा झुंझुंनू के निर्देशन में डीएसटी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह स्पेशल टीम द्वारा क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालो पर निगरानी शुरू की गई इस दौरान दिनांक 29.08.2020 को रात्री डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मण्डेलिया स्कूल पिलानी के पास कैलाश शर्मा के मकान में मुकेश सोनी कैरिबियन प्रीमियर लीग में किकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली कर रहे है । जो मैच के दोरान पकड़े जा सकते है जिस पर डीएसटी टीम प्रभारी व थानाधिकारी पिलानी द्वारा थाने से रवाना होकर मण्ड्रेलिया स्कूल पिलानी के पास कैलाश शर्मा के मकान में पहुचे जहां पर कमरे में तीन व्यक्ति कमरे के फर्स पर बैठे हुये मिले। जो प्लास्टिक की बनी अटैची फिटैड मोबाईल व माईक के जरिये किकेट सट्टे के भाव व रजिस्टर में सट्टे का हिसाब किताब एंव लैपटॉप पर खाईवाली व लगवाई वाली कर रहे थे जिनको नाम पता पुछा तो अपना नाम तजमूल खान पुत्र आमीन खान जाति लीलगर उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 18 चौधरी कालानी चिडावा व विकास शर्मा पुत्र संतोष शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 18 विधा विहार पिलानी तथा मुकेश सोनी पुत्र सांवरमल जाति सुनार उम्र 38 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 रामलीला मैदान के पास सीकर थाना कोतवाली जिला सीकर राज0 का होना बताया । इनके कब्जे से एक अटैची जिसमे 18 मोबाईल फोन अटैच, एक लेपटॉप मय चार्जर, एक एलसीडी मय रिमोट एक सैटटॉप बॉक्स डीस टीवी रिमोट व एक रजिस्टर जिसमे किकेट सट्टे का करीबन 02 लाख रूपये का हिसाब, एक पैन, एक केलकुलेटर, बिजली का बोर्ड प्लास्टिक, एक काले रंग का बैग एंव 08 मोबाईल फोन बरामद कर मुलजिमान को गिरफ्तार किया। आरोपीगण से किकेट सट्टे के बारे में अनुसंधान जारी है। इस कार्यवाही में शशिकांत कानि 951 डीएसटी टीम की विशेष भूमिका रही।
मुल्जिमान का विवरण :- तजमूल खान पुत्र आमीन खान जाति लीलगर उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 18 चौधरी कालोनी चिडावा पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनूं राजस्थान व विकास शर्मा पुत्र संतोष शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 18 विधा विहार पिलानी पुलिस
थाना पिलानी तथा मुकेश सोनी पुत्र सांवरमल जाति सुनार उम्र 38 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 रामलीला मैदान के पास सीकर थाना कोतवाली जिला सीकर राजस्थान को किया गिरफ्तार ।

Post a Comment

0 Comments