गौ प्रेमियों ने गौ माता को घायल करने वाले को किया पुलिस के सुपुर्द

बागपत: विधानसभा गांव साकरोद में 17 .8 .2020 को एक गौ माता को गांव के ही मुस्लिम परिवार ने भाला मारा और गौ माता के खून बहने लगा जिस कारण वह गौ माता जंगल में चली गई 2 दिन से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उस गाय को दिन-रात खोज रहे थे और वह गौ माता आज मिली है और आज एक समाजसेवी ने खेकड़ा नगर मंत्री इंजीनियर रॉकी शर्मा को पूरा प्रकरण बताया और इंजीनियर रॉकी शर्मा ने पूरा प्रकरण भारतीय जनता पार्टी बागपत जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज जी को बताया कुलदीप भारद्वाज जी ने खेकड़ा सीओ को तत्काल इस सूचना से अवगत कराया और खेकड़ा सीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस मुस्लिम व्यक्ति को वह खेकड़ा थाने में लाया गया व उचित कार्यवाही की गई।

  प्रशांत धामा अनुराग धामा अजय धामा चौ. रनवीर  चौधरी लेखराम चौधरी रतनपाल फोजी प्रविन धामा प्रदिप धामा  रोहताश गुप्ता बुथ अध्यक्ष गांव साकरोद आदि



Post a Comment

0 Comments