- बैठक में सर्वे कार्य में तेजी लाने के दिए गए निर्देशगुरूग्राम, 17 अगस्त। गुरूग्राम में सरकार द्वारा करवाई जा रही हाऊसहोल्ड सर्वे को लेकर सोमवार को नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगमायुक्त ने नगर निगम गुरूग्राम के क्षेत्र में नियुक्त जोनल ऑफिसरों को सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया कि नगर निगम गुरूग्राम के क्षेत्र में कुल ढ़ाई लाख घरों में से अब तक 97 हजार घरों का सर्वे हुआ है। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में कुल 600 यूनिट कमेटी बनाई हुई हैं। जोनल कमेटियों के अलावा, सैक्टर कमेटी तथा जोनल कमेटियों को यह कार्य सौंपा गया है। बैठक में जोनल ऑफिसरों को निर्देश दिए गए कि वे सप्ताह में कम से कम दो बार सर्वे कार्य की समीक्षा करें तथा प्रत्येक यूनिट कमेटी का लक्ष्य निर्धारित करें। यह कार्य मिशन मोड पर किया जाए तथा परफॉरमैंस को बढ़ाया जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी हाऊसहोल्ड सर्वे कार्य में लगाई हुई है, तथा वे अपना कार्य नहीं कर रहे हैं या उनकी परफोरमैंस सही नहीं है, ऐसे कर्मचारियों के बारे में उनके विभागों को कार्रवाई हेतु पत्र भेजें।
बैठक में निगमायुक्त ने जोनल ऑफिसरों से कहा कि वे लगातार सर्वे कार्य की समीक्षा करते रहें तथा गंभीरता से कार्य को पूरा करवाएं। यूनिट कमेटी को बूथ की लिस्ट मुहैया करवाएं, ताकि उन्हें सर्वे में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके साथ ही उन्होंने आरडब्ल्यूए से भी आह्वान किया कि वे हाऊसहोल्ड सर्वे कार्य में सहयोग करें।
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त जसप्रीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र कुमार एवं हरीओम अत्री, सीनियर टाऊन प्लानर संजीव मान, एसई सत्यवान सहित एनआईसी के अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments